Case-presentation: 'प्रवृध्द मुखदूषिका'/Lupus Miliaris Disseminatus Faciei (LMDF) by Vaidyaraja Subhash Sharma
[7/14, 11:05 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: *Case presentation* - प्रवृध्द मुखदूषिका - lupus miliaris disseminatus faciei (LMDF) एवं सैद्धान्तिक शास्त्रोक्त आयुर्वेदीय निदान चिकित्सा व्यवस्था।* रुग्ण इति वृत्त- *रोगी पुरूष/ 22 वर्षीय / छात्र* *यह रोगी पहली बार आया है और ये सामने है...* [7/14, 11:05 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: *Modern diagnosis हो गया है तथा biopsy की report साथ ले कर आया है, रोग निदान 'lupus miliaris disseminatus faciei' है।* 👇🏿 [7/14, 11:05 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: *ऐसा माना जाता है कि यह विकार IMDF 1-2 वर्षों के भीतर स्वतः ही ठीक हो जाता है पर यहां ऐसा नहीं है।आधुनिक चिकित्सा पद्धति में इसका हेतु अज्ञात है, युवा एवं वयस्कों में होता है, मुख विशेषकर पलकों के समीप, त्वक् शोथ और स्फोट सहित पिड़िका युक्त होने वाला रोग है जो स्वस्थ होने के बाद रोगी में रोग के निशान और गहरे गढ्ढे छोड़ जाता है। अब तक antibiotic, antihistamine, steroid & vitamines सभी औषध दी जा चुकी है पर औषध की मात्रा कम करते ही अथवा औषध बंद करते ही...