Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

Case-presentation : 'Pittashmari' (Gall-bladder-stone) by Vaidya Subhash Sharma

[1/20, 00:13] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi:  1 *case presentations -  पित्ताश्य अश्मरी ( cholelithiasis) 4 रोगी, including fatty liver gr. 3 , ovarian cyst = संग स्रोतोदुष्टि* *पित्ताश्य अश्मरी का आयुर्वेद में उल्लेख नही है और ना ही पित्ताश्य में gall bladder का, आधुनिक चिकित्सा में इसकी औषधियों से चिकित्सा संभव नही है अत: वहां शल्य ही एकमात्र चिकित्सा है।* *पित्ताश्याश्मरी कि चिकित्सा कोई साधारण कार्य नही है क्योंकि जिस कार्य में शल्य चिकित्सा ही विकल्प हो वहां हम औषधियों से सर्जरी का कार्य कर रहे है जिसमें रोगी लाभ तो चाहता है पर पूर्ण सहयोग नही करता।* *पित्ताश्याश्मरी की चिकित्सा से पहले इसके आयुर्वेदीय दृष्टिकोण और गर्भ में छुपे  सूत्र रूप में मूल सिद्धान्तों को जानना आवश्यक है, यदि आप modern पक्ष के अनुसार चलेंगें तो चिकित्सा नही कर सकेंगे,modern की जरूरत हमें investigations और emergency में शूलनाशक औषधियों के रूप में ही पड़ती है।* *पित्ताश्याशमरी है तो पित्त स्थान की मगर इसके निदान में हमें मिले रोगियों में मुख्य दोष कफ है ...* *गुरूशीतमृदुस्निग्ध मधुरस्थिरपि

Case-presentation :'Vrikka-nipat' (Renal-failure) by Vaidya Subhash Sharma

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ This is greatest case-presentation by Great Vaidyaraja Subhash Sharma Sir in last 3 years of duration of publication of 'Kaya-chikitsa-blog' for the students and young Ayurveda doctors.  It is advised to generation next that first read, understand and analyse all basic concepts  in classical Ayurveda texts book  before implementation in practice. Hon'ble Subhash Sir has mentioned all essential contents of Samprapti and other relevant factors with evidences of recovery in form of Investigation-reports.  I, as an Admin of the blog, on the behalf of Gujarat Ayurved University, Jamnagar, Gujarat, India; grateful to Vaidya Subhash Sharma Sir for case given for publication on Blog. Dr. Surendra A. Soni --------------------------------------------------------------------------------------------------------------