Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Clinical Ayurveda by Vaidyaraja Subhash Sharma

Case-presentation: Clinical use of 'Rason-haritaki' (Part-1) by Vaidyaraja Subhash Sharma

[6/19, 1:36 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi:  Case presentation-   रसोन हरीतकी वटी की lipid profile पर कार्मुकता सैद्धान्तिक एवं शास्त्रोक्त विवेचना के साथ- Part- 1 Vaidyaraja Subhash sharma, MD (kayachikitsa, jamnagar - 1985) ------------------------------ Patient -1 4-1-25 cholesterrol---tgl-----LDL ----364-----569----234 23-2-25 ----162-----186------98 After treatment Before Treatment [6/19, 1:36 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi:  Patient -2 26-4-25 ----215-----290-----120 15-5-25 ----195----175------122 Before Treatment After Treatment [6/19, 1:36 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi:  *प्रो.अरूण राठी ने रसोन हरीतकी वटी का निर्माण अत्यन्त परिश्रम से किया है, दिसम्बर 2024 से अभी जून 2025 तक हम लगभग 31 kg वटी का प्रयोग सफलता पूर्वक परिणाम सहित विशेष अवस्थाओं में कर चुके हैं जिनमें lipid profile के तीन घटक total cholesterol, triglycerides और LDL प्रमुख हैं।* *सैद्धान्तिक दृष्टिकोण की clinical application कैसे बना...

'धातु पोषण-क्रम' एवं 'माष-विवेचना' by Vaidyaraja Subhash Sharma

[6/18, 12:36 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi:  *धातु पोषण - क्रम परिणाम पक्ष - धातुयें एक के बाद एक किस प्रकार से उत्पन्न होती हैं और पोषण करती हैं ?  माष (उड़द दाल) की पंचभौतिकता, जाठराग्नि, भूताग्नि और धात्वाग्नि के उदाहरण सहित सैद्धान्तिक व्याख्या..* Vaidyaraja Subhash sharma, MD (kayachikitsa, jamnagar - 1985) ------------------------ *आर्ष ग्रन्थों में आयुर्वेद का ज्ञान सूत्र रूप में वर्णित है, टीकाकारों ने इसे स्पष्ट किया है पर आधुनिक समय में जो आहार है उसकी पंचभौतिकता सहित इसका पाचन होकर किस प्रकार यह शरीर मे धातुओं का निर्माण कर रहा है उसकी विस्तार से व्याख्या यहां कर रहे हैं।* *माष अर्थात उड़द की दाल का प्रयोग भारत ही नहीं विश्वभर में दाल मखनी, काली दाल, लाला मूसा दाल, दाल बुखारा, दाल महारानी आदि नाम से सेवन किया जा रहा है। इसके उदाहरण सहित सेवन के पश्चात शरीर में किस प्रकार 3 और 13 प्रकार की अग्नियों द्वारा digestion & absorption हो कर धातु निर्माण हो रहा है, यह क्रम परिणाम पक्ष स्पष्ट करेंगे।* *'रसाद्रक्तं ततो मांसं मांसान्मेदः प्रजायते मेदसोऽस्थि ततो मज्जा ...