[3/24, 12:37 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi: *case presentation* *रक्तवाही स्रोतो दुष्टि जन्य यकृत रोग CLD, परतन्त्र प्लीहा दोष splenomegaly & AFP tumor marker for hepatocellular carcinoma एवं आयुर्वेदीय व्यवस्था।* *रोगी/ male / 49 yrs लगभग एक वर्ष पूर्व CLD के इस रोगी ने चिकित्सा बंद कर दी थी क्योंकि कुछ महीने चिकित्सा के पश्चात इसका LFT normal range में आ गया था पर इसकी अनेक allopathic औषधियां HT DM CAD GOUT OA शोथ रोगों की चल रही थी और एलोपैथिक औषधियों की मात्रा इतनी अधिक हो जाती थी कि हमारी औषधियों से इसने फिर दूरी बना ली ।* *दिसंबर 2019 में यह बहुत भयभीत स्थिति में आया क्योंकि अब प्लीहा वृद्धि के साथ tumor marker भी positive था।* *जैसे जैसे यकृत रोग जीर्ण हो जाता है वात के कारण उसमें काठिन्य भाव उत्पन्न होने का भय बना रहता है जिस से carcinoma की संभावना बनी रहती है।* *रूग्ण मेदो रोग से भी पीड़ित है पर उसमें बल लगभग शून्य है, थोड़ा चलते ही श्वास कृच्छता हो जाती है, 'प्राणिनं प्राण: शोणितं ह्यनुवर्तते' च सू 24/4 प्राणियों में प्राण शुद्ध...
Kayachikitsa (Internal-medicine) Blog is a noncommercial Ayurveda Clinical Education Blog of All attached Colleges of Gujarat Ayurved University Jamnagar Gujarat India. It has aim to educate/propagate evidence based Classical Ayurveda Clinical practice among the Ayurveda Students & New practitioners.