'CLINICAL AYURVEDA' Part-10; Case presentation - श्वसनक ज्वर (Pneumonia - CORADS 5) by Vaidyaraja Subhash Sharma
[2/12, 1:25 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma Sir Delhi: *क्लिनिकल आयुर्वेद- भाग 10 Case presentation- श्वसनक ज्वर (pneumonia - CORADS 5), परमाणुवाद एवं शरीर अव्यव निर्माण।* *रूग्णा/63 वर्षीया / house wife* *प्रमुख वेदना - ज्वर, कष्ट सहित श्वास, अन्तर्गल प्रदेश में कंडू अनुभव हो कर निरंतर कास के वेग और दो चार बार किंचित रक्त मिश्रित कफ, वक्ष,पार्श्व एवं पृष्ठ में जकड़न युक्त पीड़ा, दौर्बल्य, सर्वांग शरीर अंगमर्द, तीव्र कास के साथ कुछ बिंदु मूत्र निष्कासन* *History of present illness - वर्तमान रूग्ण स्थिति से दो मास पूर्व रूग्णा की संधिवात रोग हेतु हमारे यहीं से चिकित्सा चल रही थी। दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में रूग्णा को नासा स्राव, ज्वर 103 डिग्री तक आरंभ हुआ, अनेक allopathic antibiotics से इसे allergy है अत: हमने सुदर्शन घन वटी, त्रिभुवनकीर्ति, संजीवनी वटी, तालीसादि चूर्ण आदि की व्यवस्था की, ज्वर तो 99 डिग्री तक पांचवे दिन आ गया लगा कि संक्रमण अधिक है जिस से कास और श्वास कृच्छता की वृद्धि हो रही थी। समीप ही निजी अस्पताल में दिखाया तो covid 19 test negative आया और 20-12-20 को H