[10/12, 2:16 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma Sir Delhi: *लघु गुण- आयुर्वेद की चिकित्सा में कैसे apply करें, लघु गुण क्या है और चिकित्सा में इसकी clinical importance ?* *गुरू गुण को लघु गुण में परिवर्तित कर DM, मेदोरोग, lipid profile को कैसे control करें इस पर before and after treatment latest investigation reports अगर समय मिला तो हम कल present करेंगे...* *रोगी 24 वर्षीय / unmarried/ हिन्दी टी.वी सीरियल अभिनेता। जब हमारे पास चिकित्सा के लिये आया था तो गुरू गुणाधिक्य 'सादोपलेप......... .....गुरूस्तर्पण..' सु सू 46 यह कफ प्रधान, मेद धातु वृद्धि, अवसाद, गुरूता, आलस्य, स्वेदाधिक्य आदि लक्षणों से युक्त था और इसका body wt. पूरा 100 kg. था। देखिये चित्र 👇🏿* [10/12, 2:17 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma Sir Delhi: *यह रोगी मेदस्वी था और टी.वी.सीरियल में आने के लिये इसकी चिकित्सा 8 महीने चली और इसका wt. 40 kg. कम हो कर 60 kg पर आ गया, शरीर में 'लंघनं देह लाघवम्' और दोष-दूष्यानुसार सम्प्राप्ति विघटन किया गया गुरूता से लघुता अर्थात लघु गुण वृद्धि होने पर इसका शर...
Kayachikitsa (Internal-medicine) Blog is a noncommercial Ayurveda Clinical Education Blog of All attached Colleges of Gujarat Ayurved University Jamnagar Gujarat India. It has aim to educate/propagate evidence based Classical Ayurveda Clinical practice among the Ayurveda Students & New practitioners.