Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

Case-presentation: 'व्याधिसंकर'- रक्तमाधुर्य में 'फलत्रिकादि क्वाथ और 'रसोन-हरीतकी' का आयुर्वेदीय सैद्धान्तिक चिकित्सा प्रयोग by Vaidyaraja Subhash Sharma

' व्याधिसंकर'- रक्तमाधुर्य  में 'फलत्रिकादि क्वाथ और 'रसोन-हरीतकी' का आयुर्वेदीय सैद्धान्तिक चिकित्सा प्रयोग by Vaidya raja Subhash Sharma [7/12, 12:11 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *परम आदरणीय गुरूश्रेष्ठ प्रो. बनवारी लाल गौड़ सर की एषणा व्याख्या के सूत्रों पर आधारित व्याधि संकर को हमने आधुनिक उदाहरणों के साथ case में प्रस्तुत किया है।* Case presentation-  व्याधि संकर- रक्त में माधुर्य भाव (blood sugar), cholesterol, TGL और LDL पर  फलत्रिकादि क्वाथ और रसोन-हरीतकी का आयुर्वेदीय सैद्धान्तिक चिकित्सा प्रयोग* Vaidyaraja Subhash Sharma,  MD  (kaya-chikitsa, jamnagar - 1985) ------------------------ *अनेक अनुक्त व्याधियां प्रतिदिन रोगी ले कर आते हैं और एक नहीं अपितु अनेक व्याधियों के समूह के साथ।किसे प्रधान मानें और चिकित्सा आरंभ कहां से करें, रोग का मूल कहां हैं जिसे समझ कर चिकित्सा आरंभ करें ?* *रोगी male/46 yrs/business* *लक्षण - पिछले 3-4 माह से सब कुछ सेवन करते हुये भी दौर्बल्य, तालु शोष, मुख माधुर्य, रात्रि में मूत्र प्रवृत्ति 3-4 बार, ह्रदय प्रदेश गुरूता...