Case-presentation: साम त्रिदोषज ग्रन्थि (Sarcoidosis) आम विवेचन एवं चिकित्सा by Vaidyaraja Subhash Sharma
[12/17, 12:10 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi: *case presentation....* *साम त्रिदोषज ग्रन्थि (Sarcoidosis) आम विवेचन एवं चिकित्सा।* *देखिये 24 aug 2019* 👇🏿 [12/17, 12:10 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi: *अधिकतर चिकित्सक इसे देखते ही diagnosis और treatment के बारे में सोचने लगेगें पर आप ऐसा ना करें , रोग को पहली दृष्टि में ही नाम ना दे कर रोगी की विस्तृत history लें, आयुर्वेदानुसार पूर्ण परिक्षण करें और वहां तक पहुंचे की अंदर घटित क्या हो रहा है तो आप इस रोग की ही नही सैंकड़ो असाध्य रोगों की चिकित्सा भी करने में सफल रहेंगे।।* *हमने दूर से देखते ही कहा ये आम दोष है और आम विष अपना प्रभाव दिखा रहा है, लगभग तीन महीने चिकित्सा के बाद परिणाम ये रहा ।* *1-12-2019* 👇🏿 [12/17, 12:10 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma, Delhi: *आईये इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं ..* *रोगी/ age 50 yrs/ male / govt. employee* *प्रमुख लक्षण - मुख पर ग्रन्थियां जिनमें शोथ,कंडू एवं दाह , अंगसाद, स्विग्ध मल एवं...