[11/23/2020, 1:49 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma Sir Delhi: *क्लिनिकल आयुर्वेद - भाग 1 * *काय सम्प्रदाय के लिये शास्त्रोक्त ज्ञान को clinical practice में हम कैसे apply करते हैं और रोगी रोग मुक्त होता जाता है, एक पूरी series के रूप में लिखने का प्रयास किया है, कुछ विषय कठिन लगेगें क्योंकि यह post graduation या Ph.D विषय का ज्ञान है जिसे हम सरल कर के चलेंगे जिस से सामान्य आयुर्वेद graduates भी लाभान्वित होंगे - वैद्यराज सुभाष शर्मा, एम.डी.(काय चिकित्सा -जामनगर 1985), आज पहली भाग आपके सामने है।* *नीचे दिये गये वीडियो को बहुत ध्यान से देखिये, zoom कर के भी देखे, रोगी का मुख, पाद , हस्त और चलने से पहले का प्रयास और फिर किस प्रकार से उसने गति पकड़ी ...* [11/23/2020, 1:49 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma Sir Delhi: *लगभग दो महीने के बाद इस रोगी का लिया गया दूसरा वीडियो देखिये, रोग तो असाध्य है जो रोगी को पहले ही बता दिया गया था पर सम्प्राप्ति विघटन से रोगी में आत्मविश्वास और मनोबल की तो वृद्धि हुई ही साथ में रोगी अपने दोनो पांव उठाकर सरलता से चल लेता है।* [11/23/2020, 1:49 ...
Kayachikitsa (Internal-medicine) Blog is a noncommercial Ayurveda Clinical Education Blog of All attached Colleges of Gujarat Ayurved University Jamnagar Gujarat India. It has aim to educate/propagate evidence based Classical Ayurveda Clinical practice among the Ayurveda Students & New practitioners.