Skip to main content

Posts

आयुर्वेद रहस्य- पित्त प्रकरण भाग - 1 & 2 by Vaidyaraja Subhash Sharma

[1/25, 12:37 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *आयुर्वेद रहस्य -   - पित्त प्रकरण   भाग - 1 * *25-1-22* *पिछली चर्चा में कुछ जिज्ञासाओं के उत्तर सहित ....* *सद्रव और निर्द्रव पित्त* *क्या पित्त और अग्नि एक है ?* *जब जब पाचक पित्त का द्रव गुण त्यक्त होता है तब उसे अनल संज्ञा दी जाती है।* *पित्त सस्नेह अर्थात जब स्नेह से युक्त होता है तो उष्ण और तीक्ष्ण होता है। आमाश्य कफ का स्थान है जिसके अधोभाग में पित्त भी स्थित है यह पित्त स्नेह युक्त पित्त है और द्रव भी जो क्लेदक कफ को सहयोग देता है यह सद्रवं पित्त है यदि लंघन या उपवास करें तब भी पित्त उपस्थित होता है पर पित्त की द्रवता अत्यन्त अल्प रह जाती है एवं वात का रूक्ष गुण स्निग्ध गुण को भी अत्यन्त अल्प कर देता है। इसे और समझें तो मधुर अवस्थापाक तक क्लेदक कफ सामान्य है अब अगर इसमें स्नेह, मधुर, अम्ल, पिच्छिल,  द्रवादि सब हैं यहां पित्त में स्नेह अधिक है, इसके बाद अम्लपाक में अम्ल हो कर ग्रहणी में आयेगा जहां स्वच्छ पित्त बनता है और आहार के पूर्ण पाचन तक ग्रहणी इसे धारण करती है, यहां स्नेह कम हो गया लेकिन अम्ल और द्रव...

Case-presentation: अर्बुद {inflammatory myofibroblastic tumor benign (IMT)}- आयुर्वेदीय चिकित्सा by Vaidyaraja Subhash Sharma

[4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *case presentation - अर्बुद inflammatory myofibroblastic tumor (IMT) benign एवं आयुर्वेदीय चिकित्सा व्यवस्था ...* *रूग्ण 34 yrs/ male/ निजी व्यवसाय * *प्रमुख वेदना - वाम पाद एवं गल प्रदेश दक्षिण भाग अर्बुद जो पीड़ा रहित था ।* *रोगी अपने साथ जो investigation reports लाया था वो इस प्रकार थी...* *24-2-22 का चित्र * [4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  PET CT  Rt. lobe thyroid lymph node 6.2/4.8 cm [4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *4-4-22 तक चिकित्सा के पश्चात ये परिणाम मिला 👇🏿* [4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *पाद में अर्बुद जन्य शोथ 24-2-22 👇🏿* [4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  Lt. leg soft tissue mass lesion 8/10.5/21.5 cm few lymph nodes , largest 1.4/1.2 cm Immunohistochemistry myofibroblastic lesion benign [4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *4-4-22 तक परिणाम ये रहा 👇🏿* [4/9, 1:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma:  *h...