Skip to main content

WDS 85: 'Vatik-kas'(Dry-cough) by Prof. B. L. Goud Sir, Vd. Subhash Sharma, Prof. Prakash Kabara, Prof. Arun Rathi, Dr. Pawan Madaan, Dr. Rituraj Verma, Dr. Ravi Nagpal, Vd. Megh raj Pakadakar, Vd. Atul Kale, Dr. Divyesh Desai, Vd. Dil khush Tamboli, Dr. Satish Jaimini, Dr. Pankaj Chhavani, Vd. Bhavesh Modh, Vd. Vivek Savant, Dr. Ravikant Prajapati, Dr. Naresh Garg, Vd. Mrityunjay Tripathi & Others.

[6/13, 11:31 PM] Dr. Ravi Nagpal:

Respected Gurujan !
A patient 25yrs old male is having recurrent dry cough from last 2 months. No history of fever, breathlessness, nasal discharge, loss of weight. Normal built, non smoker. Working in textile mill. Sleep, appetite is normal.Having recurrent constipation. His diet schedule is irregular. On auscultation slight wheezing is there. Xray chest normal. 
Kindly suggest.

[6/13, 11:34 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 शुष्क कास हर योग - 
चंद्रामृत रस 250 mg + अपामार्ग क्षार 250 mg+ मुलेठी सत्व 500 mg / मुलेठी चूर्ण 1 gm + सिटोपालदी चूर्ण 1 gm= 1 dose bd/ tds with बनफ़सा शर्बत या घृत अनुपान


[6/13, 11:35 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 मात्रा बस्ती भी फलदायी है


[6/13, 11:36 PM] Dr. Ravi Nagpal: 

Can Agastya Rasayan added in this case Sir.


[6/13, 11:36 PM] Dr. Pawan Madan: 

Nice..

 But verma ji what is the thought behind using apaamaarg kshaar amd mulethi satva in Shushka kaas?


[6/13, 11:37 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 वातज कास

[6/13, 11:38 PM] Dr. Ravi Nagpal: 

I was also thinking on the lines of vataj kaas.


[6/13, 11:38 PM] Dr. Pawan Madan:

 Samjha nhi
अगर वातज कास हो तो अपाम्मार्ग क्षार से कैसे लाभ होगा?

घृत तो समझ मे आया
शर्बत बनफ्शा से वातज कास मे कैसे लाभ होगा?


[6/13, 11:45 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 आपामार्ग क्षार, मधु के साथ कफ को निकालने का कार्य करेगा कई बार शुष्क कास में भी कफ जमा रहता है 
एवं सिर्फ शुष्क कास ही हो तो चंद्रामृत रस घृत के साथ देना ही काफी है ।


[6/13, 11:47 PM] Dr. Pawan Madan:

 तो पहले ये तो सुनिश्चित करना होगा ना के इसमे mucus होने की सम्भावना है या नही।


[6/13, 11:50 PM] DR. RITURAJ VERMA: 

जी यह जरूरी है ।
कई बार रोगी बताता ही हैं बहुत खांसने के बाद थोड़ा कफ निकलता है उसके बाद आराम लगता है ।


[6/13, 11:50 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 अनुपान का भी महत्व है


[6/13, 11:52 PM] Dr. Pawan Madan: 

यदि वातज कास मे अपामार्ग क्षार, या बनफ्शा दिया जायेगा तो इस से वातज कास बहुत बढ जायेगी।

जिस कास मे आपको लगता है के कफ है उसको आप कफज कास में गिने ।
ऐसा मेरा अनुभव है।


[6/13, 11:54 PM] Dr. Pawan Madan: 

बहुत खान्सने के बाद जो निकलता है वो पतला सा सफेद सा mucus होता है, या ज्यादातर गले की थूक ही होती है, इसको दुष्ट कफ नहीं कहना चाहिये
ऐसा मुझे लगता है 🤔


[6/13, 11:54 PM] Dr. Pawan Madan: 

सत्य


[6/13, 11:55 PM] DR. RITURAJ VERMA:



[6/13, 11:57 PM] Dr. Pawan Madan: 

जी ऐसा आपको सार संग्रह मे कई जगह लिखा मिलेगा।
जैसै यहां शुष्क कास लिखा है
अपने अनुभव को साथ लेकर आप इसका अर्थ निकालैं।
यहां वो शुष्क कास है जो किसी पित्तज या कफज कास रोग की वह प्रथम अवस्था है जिसमे अभी दुष्ट कफ निकलना शुरु नही हुआ ।


[6/13, 11:58 PM] DR. RITURAJ VERMA: 

जी ।

[6/13, 11:59 PM] Dr. Pawan Madan: 

कफ के सूख जाने पर
याने इसमे दुष्ट कफ था पर निकाला नहीं रहा ।


[6/13, 11:59 PM] Dr. Pawan Madan: 

🙏🙏


[6/14, 12:01 AM] DR. RITURAJ VERMA:

 इसमें तो फिर सिर्फ मात्रा बस्ती ही काम करदेगी क्योंकि विबन्ध भी है ।


[6/14, 7:01 AM] Prof. Gurdip Sing :

 In kshudra shvas ayase shvas occurs.
in eosinophilia dry cough and shvas also found.


[6/14, 7:25 AM] Prof. Gurdip Sing : 

Vatik kas drugs like kantakari shati hariidra are shown to have eosin reducing action also.


[6/14, 9:32 AM] Dr.Ranvijay Singh Delhi:

 Apamarg kshar yaha kaph nihsarak ki tarah kam krega sir to es kary ke liye tankan bhasm bhi prayog me laya ja sakta hai kya ?


[6/14, 9:52 AM] DR. RITURAJ VERMA: 

जी ।

[6/14, 10:01 AM] Dr. Pawan Madan: 

Only when when it is Kaphaja kaas, not in vaataj kaas.


[6/14, 10:01 AM] Dr.Ranvijay Singh : 

Ji sir 🙏🙏


[6/14, 10:59 AM] Dr. K. M. Agrawal: 

पहले यह निर्घारित हो जाय कि रोगी वातिक कास से ही पीडित है ।
वातिक कास के रोगी को यह योग घृत योग हलवा सहपान के साथ खिलावे
अनुपान में कोष्ण जल का प्रयोग करे ।


[6/14, 12:45 PM] Dr. Pawan Madan: 

On auscultation slight wheezing is present but there is no some or significant expectoration means it is Vaatik kaas (means due to increase of rooksh, sheeta, stambhak, khar guna).

For immediate cure
Sitopaladi 1 part and prawal pishti 1/8th part given with half spoon of ghrit and 1 spoon of honey 3 times a day before meals
With 
Chanderamrit rasa 1 tds and shwaskuthar 1 tds, should start giving result in 3 to 4 days.
To fasten the action Syp Bronchorid 15 ml 4 times a day with warm water  an be started in the begining.

🙏


[6/14, 12:49 AM] DR. RITURAJ VERMA: 












[6/14, 12:49 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 वातज कास


[6/14, 12:54 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 वातज कास में यवक्षारादी घृत भी वर्णित है फिर अपामार्ग क्षार क्यों नही,


[6/14, 12:54 PM] DR. RITURAJ VERMA:

श्वासकुठार रस वात कफ प्रधान में उत्तम कार्य करता है ।


[6/14, 1:01 PM] Dr. Pawan Madan:

Kindly dont depend on the hindi translation only.

He gets relief jab thoda sa kaf nikalataa hai.....is not that actual expectoration.....I have checked this in patients many times.....but surely psychlogically he feels good.
But as we go on increasing this action....coughing also it  increases.... may be I am wrong.... but I have observed this in many patients...


[6/14, 1:03 PM] Dr. Pawan Madan: 

It is yavkshaardi ghrit.....not only yavkshaar....
Apaamaarga kshaar has more छेदन action, I experienced...🤔


[6/14, 1:03 PM] DR. RITURAJ VERMA: 

जी सर जी thanks 🙏🙏🙏


[6/14, 1:03 PM] Dr. Pawan Madan: 

🙏🙏🙏


[6/14, 1:04 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 लेकिन इस योग को अनुपान बदल कर दोनो अवस्था मे use किया है कोई complication नही मिला बस अनुपान बदला !


[6/14, 1:07 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 आपका मार्गदर्शन सही है गुरुवर


[6/14, 1:10 PM] Dr. Pawan Madan: 

👍🏻👍🏻👍🏻


[6/14, 1:13 PM] Dr. Pravin Soni:

 Balajeerkadi kasay 10ml *3

Maniky ras(kupipkv)50 mg
Chndramrt ras 250 mg
Sitopladi 2gm
With honey 5-7 times a day

Lauk spista half tsf thrice a day..

[6/14, 1:19 PM] वैद्य मेघराज पराडकर गोवा: 

what is Lauk spista ?


[6/14, 1:20 PM] +91 81047 94946:

 Unani medicine...


[6/14, 1:25 PM] +91 94608 04292:

 यूनानी औषधि है
लिसोडा श्लेष्मान्तक मुख्य द्रव्य है
कफनिःसारक हैं


[6/14, 1:45 PM] वैद्य मेघराज पराडकर : 

🙏🙏🙏


[6/14, 1:46 PM] Dr. Satish Soni:

 मेरे विचार से इसमें वात की गति ऊर्ध्व हो गई है अतः सबसे पहले 3 दिन वात अनुलोमन के लिए एरण्ड स्नेह 20ml, शुण्ठी चूर्ण एक ग्राम उष्ण दुग्ध में मिला कर भोजन से एक घंटा पहले दिजिए। इसके बाद ग्रुप में बताए गए योगों का प्रयोग करवाईए।



[6/14, 2:02 PM] Dr. Satish Jaimini: 

🙏🏻🙏🏻


[6/14, 2:08 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati   : 

🙏 जी कई बार मेरा भी अनुभव ऐसा रहा है......... एरंड तेल के अनुलोमन मात्र से ...... महीनों की शुष्क कास .... १-२ दिन में ही छूमंतर हो गई । 

अपान वायु के विकृति जन्य शुष्क कास में स्निग्ध विरेचन के कई बार अच्छा अनुभव रहा है।

शुष्क कास में एरंड तेल + सैंधव लवण की उर:स्थल पर मालिश और स्वेदन का भी अच्छा लाभ मिला है।🙏


[6/14, 2:14 PM] Dr. Satish Jaimini:

 छूमन्तर 😂बिल्कुल सही कहा सर हो जाती है कुछ देने की जरूरत नहीं होती कई बार हुआ है इसमें ये भी देखा है कोई चिकनाई मिठाई खाने के बाद ठंडे पानी के सेवन से कफ पिचछील होकर चिपक जाता है कास के तीव्र वेग आते हैं पार्श्व पृष्ठ सिर सब कासजन्य श्रम के कारण पीड़ित करते हैं ऐसी स्थिति में भी एरण्ड स्नेह तत्काल लाभ देता है🙏🏻🙏🏻


[6/14, 3:10 PM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 टंकण और स्फटिका अधिक उपयुक्त तथा कम अपकारक होगी ।


[6/14, 4:33 PM] Dr. Ashwani Kumar Sood:


 A pt complaints of RECURRENT DRY COUGH. That's his complaint .A Physician examins him with STETHOSCOPE to be more skillful and finds  mild WHEEZE. So in this pt cough is a symptom basic SAMPRAPTI now becomes different. Physician will illicit the history again and ask about the breathlessness as pt will not come and ask CHECK MY ASTHAMA .


[6/14, 6:18 PM] Vd.V.B.Pandey :

 I would like to treat this pt.on allergic cough as the history is of 2 months. Haridrakhand Laxmi vilas ras  and krimi kunthar ras will be my tt protocol.


[6/14, 6:22 PM] Dr. Ashwani Kumar Sood:

 Why to treat COUGH and not INTERMITTENT ASTHAMA just a query ?


[6/14, 6:53 PM] Vd.Harsh.:

 Respected Pandey sir, why krimikuthar ras is drug of choice...? I couldn't understand. Please explain sir.🙏🙏🙏


[6/14, 7:11 PM] Vd.V.B.Pandey : 

Sir krimi infestation is one of the main etiology of dry cough or allergy as well.


[6/14, 7:22 PM] Vd.V.B.Pandey :

 Sir what I think is allergic cough if not treated turns to allergic asthma m


[6/14, 7:25 PM] Dr. Pawan Madan: 

Dr Harsh ji
You forgot the concept. I think you also must have used this....
🤔


[6/14, 7:27 PM] Dr. Pawan Madan: 

👍👌👍👌


[6/14, 7:31 PM] Vd.Harsh: 

Sorry sir, but I never used क्रीमी चिकित्सा in vaataj kas, concept of krimi is having role multiple samprapti like pratishyay, shwas, urticaria, shirahshool, prameh etc. 🙏🙏🙏


[6/14, 7:36 PM] Dr. Pawan Madan: 

This is on the same lines as of vaataj pratishyaa, which we have discussed many times.


[6/14, 7:39 PM] Vd.Harsh: 

Ji sir....


[6/14, 7:47 PM] Dr. Ashwani Kumar Sood:

 बिल्कुल सही फरमाया ।



[6/14, 8:45 PM] Dr. Surendra A. Soni: 

Not always krimi is responsible for dry cough.
You are encouraging Pandey Sir ?
One must know the contents of krimikuthar ras. All are ruksha ushna and teekshna.
This is the same as you were questioning to Dr. Rituraj ji about it use of kshar.
Dr. Pawan ji.
🌹🙏🏻


[6/14, 8:54 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 Good practitioner develops broad spectrum formulations for common signs and symptoms that covers vast area of pathology tolerating mild apathya or nidan etc.
Dr. Rituraj ji has shared such formulation.

🙏🏻🌹


[6/14, 9:00 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 वातिक कास में कृमि चिन्तन ताजा उदाहरण है ।

🙏🏻🌹


[6/14, 9:11 PM] DR. RITURAJ VERMA: 

जी गुरुवर मेरे पास अनुभव ही है ।
सब को देख कर या पूछ कर या पड़ कर ही सीखा है


[6/14, 9:12 PM] Dr. Surendra A. Soni: 

👏🏻👌🏻🙏🏻🌹


[6/14, 9:13 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 कायसम्प्रदाय में आने के बाद शास्त्र पड़ने लगा यह इस ग्रुप का अहसान  है मुझ पर


[6/14, 9:17 PM] Vd.V.B.Pandey : 

आपके पढने से हम भी लाभान्वित होते हैं।


[6/14, 9:42 PM] Dr. Surendra A. Soni: 

जय हो आचार्य ऋतुराजजी ।

बहुत ही दिव्य वक्तव्य देने लगे हैं आप ।

🙏🏻🌹


[6/14, 9:42 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra  :

 🙏🌹🙏
सर प्रणाम
वातज कास में चरकोक्त दु:स्पर्शादि योग दिया है, जिस में धमासा, शटी, कंटकारी, पिपली, कर्कटश्रंगी,
मुस्ता है, इस योग का eosinophilia में अच्छा परीणाम मिलता है, शटी कंटकारी के साथ पुष्करमूल,वासा जैसे द्रव्य का भी उल्लेख चरक चि ३/२१३ में उल्लेख है, जिनका परीणाम अच्छा परीणाम वातज कास मे मिलता है ।


[6/14, 9:44 PM] Dr. Pawan Madan: 

Yes 
Everytime it is not the same case and same cause.

Thats why I asked, we need to find the hetu.
This is one of the chikitsa sidhaant and not the only one !

And when we are doing hetu viprita chikitsa it acts by Prabhaav. And even if the krimikuthar may be containing the rooksh dravys but as a whole it is not causing any vaat guna prakop. 
I have experienced this in many many cases.

My point is ....it could be one of the chikitsa sidhaant in vaatik kaasa not the only one...

In my treatment given....I havent mentioned kriminashak chikitsa in response to Dr Ravi's case.

😊💐💐💐


[6/14, 9:44 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra Sir : 

वातज कास में कफानुबंध तथा पित्तानुबंध देखकर चिकित्सा में बदलाव करना होगा


[6/14, 9:48 PM] : Dr. B. K.  Mishra:

👌🏼👍🏼अतिसुन्दर ओषध योजना💐



[6/14, 9:48 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra Sir


[6/14, 9:51 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 Whether krimi or fungus or any other pathological entity....

We are to see various factors like dashvidh pariksha, srotas, adhishthan, avayav etc.

We can't stick to single aspect.

🙏🏻🌹


[6/14, 9:51 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra:

 51 shlok dusparshadi yog


[6/14, 9:53 PM] Dr. Pawan Madan: 

Ji
Right.

I have shared as per my experience.

Chandramrit rasa works in all types of kaasa.

Sitopalaadi + prawal pishti.....in vaataj kaasa

Sitopalaadi + prawal pishti + tankan..... in kaphaja kaasa

Sitopalaadi + tankan + rasa maniky + apamaarg + banfasha sharbat.....in dushta pratishya janit kaasa.

Verma ji ka experience bhi maanya hai.
🙏🙏


[6/14, 9:53 PM] Dr. Pawan Madan: 

🙏🙏

I am saying the same.
💐


[6/14, 9:54 PM] Dr. Surendra A. Soni: 

Your description is going to help our juniors.

Thanks for sharing Acharya pawan ji !

🙏🏻🌹


[6/14, 9:56 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra  :

 49 shlok deals with Shati Nagar Udichya (कॄष्ण वाळा) ये भी योग वातज कास मे (eosinophilia) परीणाम कारक है !


[6/14, 10:02 PM] Vaidya Vivek Sawant :

 जहा पे कफ का छेदन चाहिये जहा पे बहुत खासने पर अल्प कफ निष्कासन होता हैं वहा पे क्षार aur घृत की योजना होनी चाहिये एैसा मेरा मत हैं.

जहा पे बहुत कफ के पश्चात कफ का सरल निष्कासन नहीं होता वह पे उत्कारिका का प्रयोग जो सस्नेह हैं कराना चाहिए.
कल्प का गामित्व देखना चाहिए.

 पर्सनल मत हैं ।


[6/14, 10:03 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 वातज कास चिकित्सा सिद्धांत मे क्षार का उल्लेख नहीं है परंतु कफज में है, इसका अर्थ यह की कफ का अनुबंध परीक्षण उपरांत ही क्षार प्रयुक्त करे, यहा विशेष रूप से वर्मा जी का अनुभव प्रयोग उपरांत ही है, सिद्धांत की गरीमा है


[6/14, 10:05 PM] Vaidya Vivek Sawant :


 यवक्षार का उल्लेख आया हैं सर ।

 कफ शुष्क हो जाणे के बाद


[6/14, 10:07 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 वातज कास सिद्धांत चरक से स्क्रीन शाॅट देखे
🙏🌹🙏


[6/14, 10:07 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 👌🏻👏🏻👍🏻🙏🏻

स्थूल कृश
प्रतिलोम वायु
अग्नि
कोष्ठ
रुक्ष स्निग्ध
साम निराम 
आदि अनेक भाव विचारणीय है ।

🙏🏻


[6/14, 10:07 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra : 

उसमे क्षार नहीं है विवेक जी !

[6/14, 10:08 PM] Vaidya Vivek Sawant :

 अष्टांग हृदय मे हैं शायद !

[6/14, 10:08 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 ये तो निश्र्चित ही विचारणीय है
बढीया
🙏🌹🙏


[6/14, 10:08 PM] Vaidya Vivek Sawant : 

जी सर

[6/14, 10:09 PM] Vd.Arun Rathi Sir : 

What are the Contra Indications of टंकण.
In which कास we can use and in which Etio Pathogenesis we should not use टंकण.


[6/14, 10:09 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 रूक्षस्यानिलजं कासमादौ स्नेहैरुपाचरेत् ।
सर्पिर्भिर्बस्तिभिः पेयायूषक्षीररसादिभिः ॥३२॥
वातघ्नसिद्धैः स्नेहाद्यैर्धूमैर्लेहैश्च युक्तितः ।
अभ्यङ्गैः परिषेकैश्च स्निग्धैः स्वेदैश्च बुद्धिमान् ॥३३॥
बस्तिभिर्बद्धविड्वातं शुष्कोर्ध्वं चोर्ध्वभक्तिकैः ।
घृतैः सपित्तं सकफं जयेत् स्नेहविरेचनैः ॥३४॥

🙏🏻🌹


[6/14,10:15PM]Dr.ShekharSingh Rathore: 


कम से कम कोरोना में तो आम संचय की थ्योरी लागू होती नही दिख रही सर।।
फिल्मी फिटेस्ट अक्षय कुमार के अलावा मेरे बड़े भाई जो नेचुरोपैथी में डूबे हुए हैं और लंघन, जल बस्ति का नित्य प्रयोग करते रहे हैं। उन्हें भी कोविड हुआ।।


[6/14, 10:18 PM] Dr.Bhavesh R.Modh :

 वातज  कास मे, 
कृमि ... निदान / हेतु स्वरूप  होना,
आयुर्वेद या मोर्डन किसी भी चिकित्सा का सैद्धांतिक  या तर्क  का पहलु नही है।

वहाँ भी ड्राय एलर्जिक  कफ या अन प्रोडेकटीव  कफ   हि बताया गया है । पेथोलोजीकल  व  ट्रीटमेंट  के भी नजरिए से ...  

वो यदी कृमि को निदान/हेतु  मानते  तो एन्टीबायोटीक  ही चला देते पर ऐसा नही देखा जाता है  ।

आयुर्वेद  मे भी वातजकास मे  वातानुलोमन  चिकित्सा  का  एक अनिवार्य अंग है व अधिकांश चिकित्सक को अनुभूत  भी है ।

वातज कास  या ड्राय एलर्जिक  कफ मे, 
श्वासनली  का जो मुँहाना  होता है वहां शोथ की संप्राप्ति  बनती है  व गहरी सांस लेते हि वह इरीटेट  हो जाता है व नर्वाइन स्टिम्यूलेशन  व रीफलेकट  की वजह से कास - कफिंग  शुरू  होता है 

तत्काल मे यदी नेब्युलाइज  किया जाए या बाष्प स्वेदन कीया जाए तो यह भाग  पे जो शोथ की संप्राप्ति  बनी है वह भंग होती है व कास - कफिंग  का शमन हो जाता है ।

जहां पित्त की वजह से शोथ संप्राप्ति  बनेगी वहाँ निश्चित  ही कृमि  निदान हो शकता है, 

कफ की वजह से शोथ संप्राप्ति  बनी तो उपद्रव या लक्षण मे कृमि होंगे ।

वातज कास मे वात का  रुक्ष- खर गुण की वजह से शोथ संप्राप्ति बनती है ।

कृमि...
  निदान, उपद्रव या लक्षण कीसी भी रूप मे आए, पर उसके लिए  क्लेद  हो ना जरूरी है ।

वायु जो है वह अपने हि गुणो  से क्लेद को सुखा  देता है, अतः वातज  विकारो मे क्लेद नही होता इसलिए  कृमि भी नही होते ।


म.प्र के आयुर्वेद इमर्जेंसी ट्रीटमेंट के स्टार प्रचारक एक चिकित्सकने सिरप बनफसा  व चंद्रामृत रस को वातज कास मे मास्टर - रेडी टु युझ  औषधियोग अपने कइ सेमीनार्स  मे बताया है, 
हालांकी  यह श्रुत परंपरा का ज्ञान है  वैद्य श्री समीर जमदग्नि  की महाराष्ट्रीयन गुरू परंपरा  से आया हुआ...

चंद्रामृत रस भै.र मे राजयक्ष्मचिकित्सा  मे वर्णित है उसमे  सुवर्ण  ताम्र अभ्रक लोह भस्म है जो की क्षयज या कफज कास मे ज्यादा उपयुक्त  होगा । प्रोडेकटीव  कफिंग मे भी,
दुसरा पाठ का चिकित्सा वर्णित है उसमे टंकण प्रमुख है भस्मो  का अभाव है यह चंद्रामृत रस के अनुपान व घटकद्रव्यो का विचार करे तो यह क्षतज  व पित्तज कास मे ज्यादा उपयुक्त  लगता है ।

चंद्रामृत  देने से कइ प्योर एवं नवीन वातज कास  के  रुग्णो  मे ड्राय एलर्जिक  कफिंग  बढता हुआ देखा गया है ।

ऐसे प्योर वातज कास के कई  रुगणो  मे शुण्ठी,  गेंहू का मोटा आटा, घी एवं गुड  से बना हुआ हलवा- શીરો  गरमा गरम, सुबह - शाम  त्रिदिवसीय  सेवन करने कराने से वातज कास मे काफि शमन देखने को  मिलता है ।


[6/14, 10:21 PM] Dr.Deep Narayan Pandey : 

जी, ऐसा प्रतीत होता है कि लागू नहीं हो रहा है, लेकिन ऐसा है नहीं। अन्यथा आयुष क्वाथ इत्यादि जो आयुष मंत्रालय ने स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रिसक्राइब किए हैं उनका कोई महत्व नहीं रह जाएगा। परंतु इनका महत्व है क्योंकि व्याधिक्षमत्व तो इनसे बढ़ता ही है। 

एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन लोगों में को-मोरबिडिटी या मल्टी-मोरबिडिटी है उनमें कोविड-19 की गंभीरता अधिक पाई जाती है और उनमें मृत्यु दर भी अधिक है। तब स्पष्ट हो जाता है कि उपरोक्त सिद्धांत पक्की तौर कोविड-19 की पैथोजेनेसिस पर लागू है ।
शेखर जी !

[6/14, 10:25 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 अष्टांग ह्रदय मे भी क्षार का उल्लेख नहीं है


[6/14, 10:28 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati  :

 🙏मेरे अनुभव में......

शुष्क कास में जिसमें ..... कफ जम के सूख गया हो (history Lene pe pata चलता है  शुरू में हल्के kapha से कास स्टार्ट हुए थी) ......... (टंकण) क्षार + यस्टिमधू का परिणाम सितोपालादी  आदि अन्य औषधियों के साथ अच्छा रहा ।

जो कास शुरू से ही शुष्क स्टार्ट हुई थी ...... उसमें क्षार का प्रयोग ना करके प्रवाल पिस्ती + यस्तिमधू + 
सि०चू० का अन्य औषधियों के साथ अच्छा लाभ मिला । 

शुष्क कास जो क्षय जन्य हो उसमें बसंटकुसुमकर / सिद्ध मकध्वज / श्वास कास चिंतामणि + प्रवाल + याष्टिमधू + अश्वगंधा + अन्य ......... अच्छा अनुभव मिला 🙏


[6/14, 10:31 PM] Dr.Pankaj Chhayani : 

🙏 वातज कास में प्रथम स्नेहन ही कराना चाहिए, बाद में वातानुलोमन इत्यादि कराना है। खदिरादि वटी‌ जैसे रूक्ष एवं लेखन करें ऐसे द्रव्यो से बचना चाहिए। पिपली एक ऐसा द्रव्य है आद्र/ शुष्क सभी कास में युक्ति के साथ दे सकते हैं। संतर्पणीय अध्याय में  पिप्पली शर्करा दुग्ध एवं घृत का बहोत योग दिया है। सुश्रुत ने वर्धमान पिप्पली कि फलश्रुति में कास बताया है। थोड़े दिन पहले मेरे एक दंत चिकित्सक मित्र (जिसके वाईफ भी आयुर्वेदिक चिकित्सक है), उनके १२ साल के बेटे को बहोत पुरानी ‌खासी थी, जो आयुर्वेद औषधियों से उपचार कराने से नहि मीटती थी, वह पिप्पली से अच्छी हो गयी। बच्चा जन्म से शय्या मूत्र से पिडित था वह भी कास के साथ पिप्पली ‌से अच्छा हो गया।


[6/14, 10:32 PM] Dr.Pankaj Chhayani : 

🙏आप्त वचन


[6/14, 10:33 PM] : Dr Debashish Panigrahi:

Dwe ksharau in 4th line sir🙏


[6/14, 10:36 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

मैं सिद्धांत के बारे मे लिखा है, वो तो कल्प - योग है, वर्मा जी का क्षार का कथन तो पहले ही मैंने स्वीकारा है ।


[6/14, 10:37 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati: 

शुष्क कास में बिना यश्टिमधू के क्षार का प्रयोग ना करना ही उचित है।


[6/14, 10:37 PM] Dr Debashish Panigrahi:

Ok sir, probably I couldn't understand the conversation 🙏


[6/14, 10:56 PM] Dr. Ravi Nagpal: 

Thanks all the respected members of this group who guided me to solve this case.


[6/14, 10:56 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*वातज कास मे क्षार का प्रयोग कहीं भी वर्जित नही है...*

*द्वौ क्षारौ पञ्चकोलानि पञ्चैव लवणानि  - च चि 18/48 
वातज कासहर योग चरक में ही लिखित है यवक्षार, सर्जिका क्षार, पंचकोल और पंचलवण समभाग ले कर गौघृत में मिलाकर पान करायें।*

*पिप्पल्यादि घृत'पिप्पलीपिप्पलीमूलचव्यचित्रकनागरैःधान्यपाठावचारास्नायष्ट्याह्वक्षारहिङ्गुभिः... ' 
च चि 18/36-37 
वातज कास चिकित्सा में उल्लेख है जिसमें क्षार है।*

*वातज कास के पथ्य में 
'शस्यते वातकासे तु स्वाद्वम्ललवणानि च'
 च चि 18/82
 लवण का प्रयोग लिखा है च सू 27/305-306 में क्षार का वर्णन लवण के साथ ही किया है, सभी क्षार लवण रस प्रधान होते हैं जिसमें लवण के गुण स्वभाव से ही रहते हैं। जरा देखे औद्भिदलवण के गुण - 'सतिक्तकटुकक्षारं तीक्ष्णमुत्क्लेदि ..' कटु, तिक्त, क्षार गुण युक्त ती़्ण और क्लेद कारक होता है। अ ह 6/147*

[6/14, 10:58 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

काबरा सर, विवेक जी !
*उचित कथन - चिकित्सा में एकाकी पक्ष ना ले कर समग्रता से ग्रहण करना चाहिये।* 👌👌👌👌🙏


[6/14, 11:00 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma:

 *किसी भी योग के साथ अनुपान भी अत्यन्त महत्वपूर्ण भाग है।*


[6/14, 11:12 PM] Vaidya Sameer Shinde

वातज कास मे स्निग्ध उपचार के साथ भैषज्य रत्नावली वर्णीत अपराजित लेह अति उत्तम परिणाम देता है।
बस मात्रा मुहुर्मुहुः देनी पडती है।
🙏🙏🙏


[6/14, 11:12 PM] Dr. Surendra A. Soni: 

पूर्ण नीर क्षीर विवेक के साथ अद्भुत वर्णन भावेश भाई ।
आपके इस वक्तव्य से चिकित्सा के समग्र पक्ष पर प्रकाश पड़ा है ।
हार्दिक आभार ।

हमें तो सरकारी डिस्पेंसरी में उपलब्ध ओषधियों से चिकित्सा करनी होती है ।
वातिक कास में सितोपलादि चूर्ण उष्ण घृत से पैत्तिक में दूध से और कफज में मधु से देने से ही पूर्ण लाभ दीर्घकाल से प्राप्त होता रहा है । मुहुर्मुहुः देना पड़ता है । पथ्य रखाना होता है ।

🙏🏻🌹


[6/14, 11:15 PM] Dr. Pawan Madan: 

🙏🙏🙏😌

आपके भिन्न मत का स्वागत है।

जो भी वातज कास वातज पृतिश्या के उपद्रव स्वरूप होता है केवल उसमे ही कृमि चिकित्सा से लाभ होता है, सभी मे नही।

कृमि के लार्वा जब फेफडो मे जा कर निवास करते हैं तो वहाँ inflammatory response होता है ।

बाकी आपका कहना सब सत्य ही है।


[6/14, 11:15 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 अनेकों योग उपलब्ध हैं । पूर्ण सम्प्राप्ति ज्ञान विशिष्ट औषधीय योगों  पर निर्भरता कम कर देता है ।


[6/14, 11:16 PM] Vaidya Sameer Shinde
MD(K.C.): 

🙏🙏🙏


[6/14, 11:16 PM] Dr. Pawan Madan: 

👍🏻👍🏻


[6/14, 11:17 PM] Dr. Satish Jaimini: 

🙏🏻🙏🏻🙏🏻


[6/14, 11:17 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 👏🏻👌🏻👍🏻


[6/14, 11:20 PM] Dr. Satish Jaimini: 

🙏🏻🙏🏻होता है सर


[6/14, 11:22 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati  : 

🙏🙏


[6/14, 11:24 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*शुष्क कास में देसी पान के पत्तें में थोड़ा सा कालानमक मुंह में दबाकर रखना और धीरे धीरे चबाकर चूषण कर्म, बचपन से देख रहे है कि पारंपरिक चिकित्सा में चला आ रहा है और पूर्ण कार्य करता है।*


[6/14, 11:26 PM] Dr. Satish Jaimini: 

वातिक कास में काला नमक गर्म पानी मे घोलकर देने से तुरंत आराम मिल जाता है सैकड़ो बार अनुभूत है, गुड़ को गर्म किये सरसों के तैल के साथ प्रयोग करें निश्चित लाभ होता है विभीतक का प्रयोग चूसने के लिए कर सकते हैं लाभ होगा, गुड़ खाकर पानी नही पीवै, लाभ होगा, बूरे के दो चम्मच वयस्क को खिलाकर पानी नहीं पिलाएं वातिक कासजन्य पीड़ा में ये सभी अनुभूत हैं निःसन्देह🙏🏻🙏🏻


[6/14, 11:28 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati   : 

🙏🙏🌹


[6/14, 11:29 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati : 

🙏🙏🌹


[6/14, 11:29 PM] Prof.Lakshmikant Dwivedi : 

Kantkaryavaleha ड्रग of choice, लघुपंचमूल kwath ✓🙏


[6/14, 11:30 PM] Dr. Satish Jaimini: 

जी गुरुजी


[6/14, 11:31 PM] Prof.Lakshmikant Dwivedi : 

कंटकारी घृत,kantkaaryavleh.🙏


[6/15, 3:24 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir: 

चरक सूत्र स्थान अट्ठारह में इस सिद्धांत को पूर्णरूपेण स्पष्ट कर दिया है 
इसकी चक्रपाणि टीका पढ़ने में ही आनंद आ जाता है


[6/15, 3:26 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir:

 सांकेतिक रूप से वहां इन सभी संशयों का निवारण है


[6/15, 3:28 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir:

 पथ्यसेवन करने वालों को भी व्याधि हो जाती है और  पथ्य सेवन न करने वालों को भी व्याधि नहीं होती


[6/15, 3:32 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir: 

इसका तात्पर्य यह है कि वहां उस व्याधि विशेष के लिए विकारविघातभावों का अभाव है


[6/15, 3:35 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir:


 विकारविघातभाव में भी प्रतिविशेष की सूक्ष्मतम कल्पना करनी पड़ेगी


[6/15, 3:38 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir:

 इसमें भी सूत्र स्थान 19 का आगन्तुरन्वेति सूत्र चक्रपाणि टीका सहित पढ़ना है


[6/15, 3:39 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir:

 निदानस्थान प्रमेह प्रकरण


[6/15, 3:40 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir: 

यह सिद्धांत वहीं क्यों कहा यह भी महत्त्वपूर्ण है


[6/15, 4:03 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir:

 अध्याय 18 नहीं 28 है


[6/15, 4:08 AM] Vaidya B.L.Gaud Sir: 

वैसे सूत्रस्थान अट्ठारह भी सूत्र संख्या 37 से 47 इसी प्रसंग में अवलोकनीय है ।
सन्ति ह्येवंविधा रोगाः साध्या दारुणसम्मताः ।
ये हन्युरनुपक्रान्ता मिथ्या१चारेण वा पुनः ॥३७॥
सा२ध्याश्चाप्यपरे सन्ति व्याधयो मृदुसम्मताः ।
यत्नायत्नकृतं येषु कर्म सिध्यत्यसंशयम् ॥३८॥
असाध्याश्चापरे सन्ति व्याधयो याप्यसञ्ज्ञिताः ।
सुसाध्वपि कृतं येषु कर्म यात्राकरं भवेत् ॥३९॥
सन्ति चाप्यपरे रोगा येषु कर्म न सिध्यति ।
अपि यत्नकृतं बालैर्न तान् विद्वानुपाचरेत् ॥४०॥
साध्याश्चैवाप्यसाध्याश्च व्याधयो द्विविधाः स्मृताः ।
मृदुदारुणभेदेन ते भवन्ति चतुर्विधाः ॥४१॥
त एवापरिसङ्ख्येया भिद्यमाना भवन्ति हि ।
रुजावर्णसमुत्थानस्थानसंस्थाननामभिः१ ॥४२॥
व्यवस्थाकर२णं तेषां यथास्थूलेषु सङ्ग्रहः ।
तथा प्रकृतिसामान्यं विकारेषूपदिश्यते ॥४३॥
विकारनामाकुशलो न जिह्रीयात् कदाचन ।
न हि सर्वविकाराणां नामतोऽस्ति ध्रुवा स्थितिः ॥४४॥
स एव कुपितो दोषः समुत्थानविशेषतः ।
स्था१नान्तरगतश्चैव जनयत्यामयान् बहून्  ॥४५॥
तस्माद्विकारप्रकृतीरधिष्ठानान्तराणि च ।
समुत्थानविशेषांश्च बुद्ध्वा कर्म समाचरेत् ॥४६॥
यो ह्येतत्त्रितयं ज्ञात्वा कर्माण्यारभते भिषक् ।
ज्ञानपूर्वं यथा२न्यायं स कर्मसु न मुह्यति ॥४७॥


[6/15, 4:42 AM] Vd Rangaprasad Bhat:

 Most of the valuable suggestions from the learned and experienced forum have missed a vital clue in this case !


The very clue lies in the occupation. *Working in textile mill*. Considering the young age (of 25 years) I assume he must have joined in recent times in the mill as operator (a span of 6 months to 1 year). 

_Inhalation of raw flax, hemp, cotton dust, and similar materials. Exposure to chemical dyes._

It might be a case of *Byssinosis* wherein the symptoms  *usually appear during the beginning of the work week and typically improve by the end of the week.* If one is exposed to dust particles for long periods, one may experience symptoms during the entire week.

Management should be considered,

1.  mainly over the line of *निदान परिवर्जन* - that is either avoiding exposure to the textile dusts or protecting his nose with *respirators*. 

2. His paranasal sinuses are to addressed with kapha vilayana yogas (negating vAtAnubandha too ) of your choice, to drain the thickened  mucous secretions over it's mucosal lining, causing post nasal dribbling resulting in dry cough. 

*NidAna: सद्य: प्रतिश्याय*  

नारीप्रसङ्गः शिरसोऽभितापो *धूमो रजः* शीतमतिप्रतापः |
*सन्धारणं मूत्रपुरीषयोश्च* 
_सद्यः प्रतिश्याय निदानमुक्तम्_ ||३||

My suggestion would be

~ nidAna parivarjanam
 
~ Anu tailam - nasyArtham

~ Agasthya Rasayanam to address VK, reflex cough, malabandham. 


*Kindly correlate clinically.*


[6/15, 4:54 AM] Vd Rangaprasad Bhat:

 Points expressed is well taken sir. 

For me, language of discussion being 90%  in Hindi, it takes time to understand the different forms of the language from sAmUhika to vyavahArika to spAshTa to short handwriting to abbreviated forms of presentation in Hindi. 

By the time , I assimilate 
(after a long time taken for reading and understanding it padam padena & vAkyam vAkyena) and think of expressing my opinion or input, any of the other vaidyas would  have replied in the angle of my thought process. 
To avoid punar vAkyata, will become मूकदर्शक ।। 

Hence क्षमाप्रार्थी हूँ for being मूकदर्शक ।। 

🙏


[6/15, 5:14 AM] Vd.Harsh: 

Most important point..... निदान परिवर्जन 🙏🙏🙏


[6/15, 5:16 AM] Dr.Ravi Kant Prajapati : 

🙏🙏🌹


[6/15, 6:02 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 यह बहोत ही सामान्य अनुभव है. सामान्य वातज कास से लेकर राजयक्ष्मा जन्य कास तक पिप्पली अनेक कल्प स्वरुप मे उपयुक्त है. फक्त पित्त प्रकोप न हो इसका ध्यान रखे


[6/15, 6:02 AM] Vd.V.B.Pandey: 

Sir your views are important language hardly matters. 🙏
Ranga Sir !

[6/15, 6:05 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 👍👍👍


[6/15, 6:05 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 👍👍👍👍


[6/15, 6:18 AM] Dr. Pawan Madan: 

सुप्रभात व चरण स्पर्श गुरु जी।
🙏💐🙏💐


[6/15, 6:18 AM] Dr.Pankaj Chhayani :

 🙏 हमने बनफ्सा एवं कन्टकारी को मिक्स करके कासहर क्वाथ बनाया है।  इसका रिजल्ट भी‌ अच्छा है। वात एवं पित का‌ अनुबंध है तो घी के साथ और वात-कफ है तो टंकण के साथ देते है


[6/15, 6:20 AM] Dr. Pawan Madan: 

प्रणाम ! चरण स्पर्श गुरु जी।
बहुत बहुत धन्यवाद।


[6/15, 6:22 AM] Dr. Bhargav Thakkar: 

Is there any reasearch work about ayurved in vit. B12 deficiency ?


[6/15, 6:22 AM] Dr. Pawan Madan: 

👍🏻👍🏻👌👌👌

Good mng Ranga bro.


[6/15, 8:03 AM] Vd.Divyesh Desai : 

सर, इसका मतलब हम बनफ्सा ओर कंटकारी को व्याधि विपरीत के तौर पे हरेक ( 5 ) कास  में use करना चाहिए, फिर साथ मे हेतु विपरीत के रूप में अलग औषधों का चयन कर सकते है।।🙏🏻🙏🏻 धन्यवाद सर
जय आयुर्वेद, जय धनवंतरी।


[6/15, 8:06 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

Not all discussions are hindi, we will take care about this Sir. You are real Gem with us. Your valuable guidance is always needed.
Ranga Sir !
🌹🙏🏻😌


[6/15, 8:08 AM] Dr. Surendra A. Soni:

 Most valuable information Ranga Sir !🙏🏻🌹


[6/15, 8:22 AM] Vd.Shailendra : 

सन्निकर्ष हेतु ...👌🏻👌🏻👌🏻👏🏻👏🏻🌷


[6/15, 8:42 AM] Vd.Divyesh Desai : 

वातिक कास में
कोई न कोई निदान अवश्य होता है, इसको ढूंढकर निदानपरिवर्जन कराना चाहिए..
दशमूल तैल(30 ml) में सैन्धव  डालकर 5 दिन मात्रा बस्ति
पंचगुण तैल को गरम करके उरह प्रदेश और अंश प्रदेश या back  में अभ्यंग
कंटकारी अवलेह या धृत ओर 
अनुलोमन हेतु हिंग्वाष्टक या शिवाक्षार चूर्ण घी के साथ
कास होने पर यष्टिमधु वटी चूसना
Anutail से नस्य ..
चाहे किसी भी तरह की वातिक या एलर्जिक कास में एकदम सटीक उपशय मिलता है।🙏🏻🙏🏽
जय आयुर्वेद, जय धन्वंतरि।


[6/15, 8:48 AM] Dr.Bhavesh R.Modh : 

🙏😊


[6/15, 9:29 AM] Dr. Surendra A. Soni:


[6/15, 9:29 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

Dear Pawan Sir ! 🙏🏻👆🏻
Drawing for you.

[6/15, 9:30 AM] Vd.V.B.Pandey : 

🙏


[6/15, 9:31 AM] Dr.Deep Narayan Pandey :

 👍❤️
उपयोगी संदर्भ और प्रस्तुतीकरण प्रो. सोनी !


[6/15, 9:38 AM] Dr.Ranvijay Singh : 

कास में कौन सा क्षार उपयुक्त है . 
कब टंकण देना है, कब अपामार्ग देना है नौसादर देना है  इसका निर्णय कैसे किया जाए ?


[6/15, 9:40 AM] DR. RITURAJ VERMA:

 धन्यवाद गुरुवर !


[6/15, 9:58 AM] Vd.Shailendra : 

👏🏻👏🏻👏🏻🌹🌹


[6/15, 9:59 AM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 वातज कास के चिकित्सा सिद्धांत मे क्षार का उल्लेख नहीं है, फिरर भी जो उल्लेख है वो कतीपय योग मे है, अर्थ हमे सिद्धांत अनुसार दोष का अनुबंध निश्र्चित करना होगा, यदि कफ का अनुबंध है तो ही क्षार प्रयोग करना चाहिए, ये व्यक्तीगत निरूपण है, इस प्रकार प्रत्यक्ष चिकित्सा फलदायी होती है


[6/15, 10:01 AM] Prof.Vd.Prakash Kabra:

 कफ अनुबंध होनेपर वातज कास मे वर्णीत क्षार योग का प्रयोग करना चाहिए ।

[6/15, 10:07 AM] Dr.Ranvijay Singh : 

🙏🙏


[6/15, 10:15 AM] वैद्य मेघराज पराडकर : 

सर्वेषु श्वासकासेषु केवलं वा बिभीतकम् । - वा. चि. ३


[6/15, 10:16 AM] Dr. Vinod Mittar : 

🙏Last 5 yrs se clinical practice m Vatik kas k pts metros m bahut increase huae h, allergic to pollutants, air pollution, diet m log ab sneh ka kam use karte h & sabhi junk food khate h, dahi or fridge ki items bhi hetu h, Trt m Sneh ka bahut labh milta h, patla suji / aata halwa ya Rogan badam shirin ka karn puran bahut effective h, kitni hi tivr dry, allergic cough ho, ear m dono side alternately badam oil dalna & sath m dudh m pina, or phir bhi kas kuch rah jaye to Chandramrit ras esi badam tail yukt dush se lene per bhi uttam   karya karta h.


[6/15, 10:20 AM] Dr Debashish Panigrahi:

🙏 sir
Kya kewal kshyar se virya naas ke saath Hypertension bhi ho sakta hai.


[6/15, 10:31 AM] Dr.Ranvijay Singh : 

चरक के अनुसार कास में आपन वायु की विकृति मुख्य रूप से होती है 
जिसमे वातानुलोमन मुख्य चिकित्सा होनी चाहिए इसी से संप्राप्ति विघटन किया जा सकता है


[6/15, 10:48 AM] वैद्य नरेश गर्ग: 

नमस्कार सर 🙏🙏
वातिक कास की चिकित्सा में स्निग्ध   द्रव्यों का महत्व है लेकिन अम्ल और लवण रस के द्रव्यों को प्रयोग करने से क्या वात नहीं बढ़ेगा  है इसको हम कैसे समझें ।


[6/15, 10:51 AM] Dr. Balraj Singh: 

Amla and lavan are kaph pitta vardhak. both have agni means ushna. vat is shit. If it is wrong gurujan will correct it🙏🏻

[6/15, 10:55 AM] Dr.Ravi Kant Prajapati  (M.D) Prayagraj: 

🙏ji sir...... Kshar ko lambe samay tak prayog karne se....... Kai bar hypertension aur bhi badha dekha hai......aur adho/ urdhva Raktapitta bhi kuchh cases me dekhe hain....🙏


[6/15, 10:59 AM] Dr. Balraj Singh:


[6/15, 11:00 AM] वैद्य मृत्युंजय त्रिपाठी:

 शुष्क कास में मेरा अनुभव रहा है कि मैं कंटकारी अवलेह सुबह व शाम देता हूं ,

 स्नेह घृत में ।  दशमुल +भारंगी +कंटकारी का काढ़ा सिद्ध धृत से प्रयोग करता हूं   .
भारंगी काला मुनक्का कचोरा कर्कट  श्रृंगी पिपंली शुठी को गुड़ + के साथ देते हैं 

ऊपर का सिद्ध धृत को लवण भास्कर+ सितोपलादि चूर्ण के साथ देता हूं 

अभी तक उचित और अच्छे परिणाम मिले हैं खाने में एकदम पथ्य करने को कहता हूं 

उर सीने पर महानरायण तैल में थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर मालिश कर आते हैं और एक बैग में पानी से हल्का सिकाई काराते है 

अच्छा रिजल्ट मिलता है पूर्ण रूप से  ठीक होता है🙏🙏🙏


[6/15, 11:02 AM] Dr.Ravi Kant Prajapati : 

👌👌🙏🌹


[6/15, 11:04 AM] Dr. Surendra A. Soni:

 मधुराम्ललवणा: वातघ्ना:

[6/15, 11:04 AM] वैद्य नरेश गर्ग: 



[6/15, 11:05 AM] वैद्य नरेश गर्ग:

 सर आपकी बात बिल्कुल ठीक है लेकिन अम्ल रस  को प्रयोग करने से वातिक कास के वेग थोड़े बढ़ जाते हैं ऐसा मैंने अनुभव किया है


[6/15, 11:05 AM] Dr. Surendra A. Soni: 




[6/15, 11:05 AM] Dr. Surendra A. Soni:

 Dr Naresh !

 That must be GERD condition. You must differentiate properly.


[6/15, 11:08 AM] वैद्य नरेश गर्ग: 

जी सर आगे से मैं इसका भी ध्यान रखता हूं ।


[6/15, 11:10 AM] Dr.Ravi Kant Prajapati: 

✔️✔️🙏ji sir 

Kshyaj kas me bhi amla aur lavan ras dravya prayog se shuska/vataj kasa ka vega badh jata hai ..🙏


[6/15, 11:10 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

👌🏻👍🏻


[6/15, 11:23 AM] Dr.Mrunal Tiwari Sir: 

I wanted to share a case of Vaataj kasa. A female patient of age above 55 years and drama artist, TV artist by profession and a resident of Mumbai. Hetu was ratri jaagaran. She was coughing so badly that I could hear her coughing from a long distance. Also she was not able to talk.She had vomited already before coming.   I gave her Pinda seeds on chest for 5 days Also. Dadimadi ghrita pan helped her. The case was long back. I just remembered, so shared.


[6/15, 11:26 AM] Dr.Ranvijay Singh :

 कास में वायु प्रतिहत हो रही है इस स्व मार्ग गमन करना है यही उद्देश्य है शायद इसीलिए स्निग्घ अम्ल लवण का  उपयोग  किया जा रहा है


[6/15, 11:28 AM] Dr. Surendra A. Soni:

 कास में कौन सा क्षार उपयुक्त है . 

कब टंकण देना है , 
Dry solid cough with ghrita mainly.
कब अपामार्ग देना है 
GERD condition.
नौसादर देना है 
When there is dominance of vat in koshtha.
 इसका निर्णय कैसे किया जाए ?

We are to understand basic physiology first then pathology must be understood in sequence with nidan panchak. Kshar is supportive medicine mainly acting on GIT and few conditions in Pranvah srotas in presence of grathit/dry cough etc, multiple srotas to be watched along with this. Mahasrotas has a definite role in pathogenesis being mulasthan of PV Srotas. All body symptomatology to be understood simultaneously. Hon'ble Subhash Sir and all respected Gurud have always emphasized this, then only one will be able to understand basic pathology along with complete management.

Dr. Ran-vijay !
I am happy that now you came out from *LINK_WORLD.*😊😃


[6/15, 11:29 AM] Dr.Kalpna Monga:

 पिप्पली का महत्व

वातकासे–'पञ्चमूलीकृतः क्वाथ: पिप्पलीचूर्णसंयुतः । रसानमन्नतो नित्यं वातकासमुदस्यति । बृहत्पमूल क्वाय में २ रत्ती पिप्पली चूर्ण मिला ढहके पीकर भोजनसमय में मांसरस और अत्र का सेवन करने से वातकास नष्ट हो जाता है। 
 वातकासे कण्टकारीमृतम्– 'कण्टकारीगुडूचीभ्यां पृथक् त्रिंशत्पलादसे प्रस्थः सिद्धो धृताद्वातकासनुद्रह्रिदीपनः' (च. चि. अ. १८)
  (३) पित्तकफकासचिकित्सा–पित्तकासे तनुकफे त्रिवृतां मधुरैर्युताम् दद्याद्धनकफे तिक्तैर्विरकार्य युतां भिषक । अल्प कफ तथा पिताधिक्य वाले कास में विरेचनार्थ मुलेठी, अमलतास, मुनक्के आदि मधुर पदार्थों के साथ त्रिवृत् (निशोध) का चूर्ण सेवन कराना चाहिए तथा गाढ़े कफ से युक्त पैतिक कास में विरेचनार्थ तिक्त द्रव्यों के चूर्ण अथवा स्वरस के साथ त्रिवृत्त की जड़ का चूर्ण प्रयुक्त करना चाहिए। 
  (४) कफलकासचिकित्साक्रमः बलिनं वमनेनादौ शोधितं कफकासिनम् । यवात्रैः कटुरूक्षोष्णीः कासवाप्युपाचरेत् । कफकास वाले बलवान रोगी की प्रथम वमन कराके पश्चात् कटु, रुक्ष और उष्ण कफकासनाशक द्रव्यों से चिकित्सा करनी चाहिए तथा पथ्य में यद की रोटी, यवागू, यूष और कृशरा देनी चाहिए।

फलत्रिकव्योषविडङ्गशृङ्गीरास्तावचापद्मकदेवकाष्ठैः लेहः समः श्रौद्रसितापात: कासं निहन्यादचिरादुदीर्णम् ॥१५॥

फलविकादिचूर्णम् (हरड़, बहेड़ा, आँवला, मोठ, मरिच, पिप्पली, वायविडङ्ग, काकडासी रासना वचा, पद्माख, देवदारु इन सब औषधियों को समान प्रमाण में लेकर खाण्ड कूट के कपड़छन चूर्ण कर लें। इस चूर्ण को ई माशे से ६ माशे के प्रमाण में लेकर शहद ३ माशा, शर्करा ३ माशा और घृत ६ माशे के साथ मिश्रित कर प्रतिदिन सेवन करने से उदीर्ण वेग वाला (वातिक और पैतिक) कास नष्ट हो जाता है ||१५||

पथ्यों सितामामलकानि लाजा समागधीञ्चापि विचूर्ण्य शुण्ठीम् । सर्पिर्मधुभ्यां विलिहीत कासी ससैन्धवां वोष्णजलेन कृष्णाम् ॥१६॥

पथ्यादिचूर्णम्-बड़ी हरड़, शर्करा, आँवले. लाजे, पिप्पली और सोठ इन्हें समान प्रमाण में चूर्णित कर में लेकर घृत ६ माझे और शहद १ तोले के साथ अवलेह बनाकर चाटना चाहिए। अथवा पिप्पलीचूर्ण लवण २ रत्ती के साथ मिश्रित कर उष्णोदकानुपान के साथ सेवन करने से कास रोग नष्ट होता है ।


सुश्रुत उत्तर कास चि ५२


[6/15, 11:29 AM] Dr.Kalpna Monga : 

🙏🙏


[6/15, 11:29 AM] वैद्य सुखबीर सोनी: 

Vataj Kasa chikitsa is totally depend on the dosh anubandh. Simple Rasnadi Ghrita or Kshara preparation.  We should find the cause of vata prakop as according to ch chi 28/59. If kshyaj vatic than Ghrita will work and if avaran is there than treatment may by lekhniya, katu or Tikta ras. I found specific diagnosis treat the patient within 2 kr 3 days*


[6/15, 11:30 AM] वैद्य मेघराज पराडकर :

 तत्राद्या मारुतं घ्नन्ति ।

मधुर, अम्ल एवं लवण वात शामक है ।


[6/15, 11:30 AM] Dr. Satish Jaimini: 

वहाँ निदान में पित्त को नहीं समझा इसलिए पित्त उद्रेक से कास बढ़ा आचार्य 
वात में यदि कोई अम्लपित्त का भी अनुबंध हो सकता है वहाँ भी स्थानिक क्षोभ वातपित्तानुबन्धी कासजन्य वेग को बढ़ा सकते हैं यदि शुद्ध वातिक में सीधा अम्ल रस अहितकर नहीं है इससे भी उचित। लवण और स्नेह सर्वोत्तम है ।
डॉ नरेश जी ।


[6/15, 11:32 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

जय हो प्रभु जी !!🙏🏻🌹😊


[6/15, 11:32 AM] Dr.Ranvijay Singh : 

🙏🙏🙏🙏🙏


[6/15, 11:33 AM] Dr. Surendra A. Soni:

 👍🏻


[6/15, 11:33 AM] Dr.Ranvijay Singh : 

Guru ke margdarshan me  jamin ki mitti bhi sundar aakriti le leti hai


[6/15, 11:34 AM] Dr. Satish Jaimini:

 😂😂😂मैं समझ गया क्या इशारा है सर ।


[6/15, 11:35 AM] Vd.Divyesh Desai : 

वातिक कास
मधुर अम्ल रस युक्त औषधि
स्नेहन, स्वेदन, बस्ति
अनुलोमन हेतु क्षार को घृत या तेल के अनुपान से
कंटकारी, यष्टिमधु, टंकण, सितोपलादि, हरिद्राखंड, दशमूल तैल का पान
महाराष्ट्र में महेश ठाकुर सर
समीरपन्नग रस का usr करते है,
आव्हाड सर मात्रा बस्ति देते हैं,
सब की अलग अलग चॉइस है, सम्प्राप्ति बनाकर विघटन करने से सबको उपशय मिलता है।🙏🏻🙏🏻


[6/15, 11:36 AM] Dr. Sadhana Babel:

 I too using samir pannag in vataj kas.


[6/15, 11:38 AM] DR. RITURAJ VERMA:

 स्वास कुठार रस- जब कफ का अनुबंध हो कास स्वास में वहां प्रयोग करना होता है याद रहे यह कफ का शोषण  करता है जिस से श्लेष्मा ड्राई हो जाता है जरूरत से ज्यादा देने पर रोगी whooping cough में convert हो जाता है , मुम्बई गोआ या जहा नमी ज्यादा रहती है वहा इसका प्रयोग ज्यादा होता है लेकिन उत्तर भारत मे शुष्कता होने के कारण  इसका प्रयोग कम मात्रा में या ना करना ज्यादा बेहतर होता है , मुख्यतः जहा पित्त का अनुबंध हो वहां तो देना ही नही चाहिए ऐसी अवस्था मे सुतशेखर ज्यादा उपयोगी सिद्ध होती है 
2. स्वस्कास चिंतामणि - 
क्रोनिक तमक स्वास में सूक्ष्म मात्रा में उपयोगी है लेकिन किसी दूसरी औषधि के साथ इसका मुख्य कार्य बल प्रदान करना है 
Acute condition में 125 mg bd / tds सोमासव के साथ देना फलदायी है 
3. कफकुठार रस- यह शुष्क श्लेष्मा को द्रवित कर के खांसी के साथ बाहर निकालता है !


[6/15, 11:41 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed: 

पूना के वृध्द वैद्यो मे केवल बिभितक चूर्ण को मधु संग मिश्रीत कर अवलेह रुप मे उपयोग किया जाता था


[6/15, 11:49 AM] Dr. Satish Jaimini:

 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 असरदार है सर


[6/15, 11:56 AM] Prof.Giriraj Sharma  :

*उष्णतीक्ष्णसूक्ष्मरूक्षखरलघुविशदंरूपबहुलमीषदम्ललवणंकटुकरसप्रायं विशेषतश्चोर्ध्वगतिस्वभावमिति तैजसं;तद्दहनपचनदारणतापनप्रकाशनप्रभावर्णकरमिति*


[6/15, 11:57 AM] Prof.Giriraj Sharma  :

 अम्ल लवण कटु रस स्वभावतः ऊर्ध्वगामी होते है


[6/15, 12:00 PM] Vd.Divyesh Desai :

 प्राणः उदानान अनुगतः संदुष्ट
सः भिन्न कांस्य स्वर तुल्य घोषः
निरेती वक्त्रात सहसा सदोषः
कासः मनिषीभी इति प्रदिष्ठ।।
पंच कासः स्मृताः इति
वात पित श्लेष्म क्षतः क्षयः
क्षयायो उपेक्षितः सर्व ,
बलिनोस्च उतरोत्तरम।
आयुर्वेद के हिसाब से तो वातिक कास सुखसाध्य है लेकिन व्यवहार में वातिक कास ठीक करते करते हम सब को भी कास के वेग आकर स्वेद प्रवृति होने लगती है।।😄😀


[6/15, 12:05 PM] Prof.Giriraj Sharma  :

 औषधि स्वभाव परम् होता है 
परन्तु 
संस्कार से उसके गुणधर्म में परिवर्तन होता है 
उसके उपरांत औषधि की
मात्रा  पुनः प्रभावित करती है एवं 
काल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है 

अतः औषधि को *मात्र* उसके स्वाभाविक गुण धर्मो से विश्लेषित नही करना चाहिए ,,
बल्कि उसके संस्कार, मात्रा एवं काल विशेष (संचय प्रकोप आदि) के विषय मे चिंतन करके औषधियों का प्रयोग करना चाहिए


[6/15, 12:06 PM] Dr.prajakta Tomar : 

कास व्याधि मे दो घटको का विचार करना चाहिये अग्निं मन्द और वायु का प्रतिलोम होना। चिकित्सा के समय दोनो का विचार करना चाहीये। इसी कारण घृतो का विशेष वर्णन आचार्य चरक ने किया है


[6/15, 12:07 PM] Dr. Satish Jaimini: 

वातिक कास के निदान में स्तंनन एक शब्द दिया है जो शेर की गर्जना जैसा शब्द है यह प्रत्यातम लक्षण है वातिक कास का


[6/15, 12:08 PM] Vd.Divyesh Desai : 

सही बात है , गुरुजी👌🏽👌🏽साथमे आनुप देश ,जांगल देश ,साधारण देश के हिसाब से भी औषधियो का  ओर औषधि कल्पना का चयन करना पड़ता है।🙏🏻🙏🏻


[6/15, 12:34 PM] Dr. Satish Jaimini: 

वातिक कास में प्रतामयत भी एक महत्त्वपूर्ण लक्षण है इसमें खांसी के वेग में तीव्रता से रोगी को कुछ पल के लिए अंधकार में प्रविष्ट हुआ लगता है सब कुछ समाप्त हो गया है ऐसी स्थिति अपान वायु के  प्रतिलोम होने से होती है और ठीक यही अवस्था पित्त में भी है वहाँ प्रतत कास के साथ ज्योतिषी इव देखता है आंखों के आगे जुगनू जैसे नज़र आते है अंधकार में डूबा हुआ यहाँ भी लगता है ।


[6/15, 2:04 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati  : 

Sameerpannag ras has kapha-shravkar guna ......it is best in KV or VK kasa-shwas  ........ What is the yukti behind to use in pure vataj kasa  Mam.....?🙏


[6/15, 2:04 PM] Dr. Bhargav Thakkar: 

So it's so that this much timepass but ayurved research institutions not work on this topic.


[6/15, 2:09 PM] Vd.Shailendra : 

Pls clear the doubt... Regarding the use of Sitoplaadi+Lawanbhaaskar... Together/mixed...Both
 seems..Opposites kalp🙏🏻


[6/15, 2:14 PM] Vd.Dilkhush Tamboli: 

✅🙏
Bahut baar ye miss ho jaata hai
Khas kar covid ke patient me iska dhyan rakhana padata haai


[6/15, 2:19 PM] Dr.prajakta Tomar : 

Both are excellent pachan kalp. I use it very often.


[6/15, 2:20 PM] Vd.Dilkhush Tamboli:

 Mere prescription me niche diye drugs hote hai


Talisaadi churn
Guduchi kantkari kwath
Mahanarayan tel paan
Tapyadi loh


Pittaj kaas me bhi shushkata hoti .Use pehale samjana chahiye


[6/15, 2:24 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati : 

🙏🙏 Vataj kasa, kshayaj kasa ki shuskta ko....... Pittaj kasa ki shuskta se kaise differentiate kar saktein hain  sir 🙏


[6/15, 2:28 PM] Dr.Ravi Kant Prajapati : 

Allergical cough ko kis dosha category me rakh sakte hai........ Iska Treatment approach kya hona chahiye 🙏 Gurujan margdarshan karein 🙏🙏


[6/15, 3:30 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 With generalised features of individual dosha.
If pittaja, Burning may be there, if vataja shtavata/shoola may present along with other generalised features. I tried the same in my  drawing. 
 Many times sansargaja condition may be found.

Dr  Ravi !

[6/15, 3:38 PM] वैद्य सुखबीर सोनी: 

वातिक कास के साथ दाह, चित्तोद्वेग मिल सकता है। एक बार मेरे पास ऐसा केस आया था। वो सब जगह से ट्रीटमेंट लेकर आया। उनसे सब तरह के रस रसायन ले रखे थे। रोगी irritable था जैसे ही नाड़ी देखी तो पित्त का अनुबंध लगा। मैंने रोगी को प्रवाल पिष्टी + मधुयष्टि+ अभ्रक दिया तो दो दिन में रोगी को आशातीत लाभ मिला ।

हम अपनी वातिक कास की चिकित्सा में रास्नादि घृत (वैद्यरत्नम) का प्रयोग करते हैं रोगी तुरंत लाभ प्राप्त करता है।


[6/15, 4:10 PM] Dr. Satish Jaimini: 

जी सर बिल्कुल सही line of treatment


[6/15, 4:35 PM] Dr. Pawan Madan: 

नमस्ते सर
बहुत अच्छा !
बहुत बढिया।
बहुत सरल ढंग से आपने स्पष्ट कर दिया। 
अत्यंत उचित।
शास्त्रोक्त अप्तोपदेश तो प्रथम स्थान पर है सर्वदा।
अब शायद अनुभावोकता कुछ हेतू व चिकित्सा का समावेश की सम्भावना हो गयी है जिस से आज काल के पृथक वैयक्तिक व्यादी रूपों की भी शास्त्रोक्त सिधान्त से ही चिकित्सा की जा सके।

एक बार पुन; धन्यवाद।
👌👌💐❤️


[6/15, 4:36 PM] Dr. Pawan Madan:

 🙏🙏🙏
अत्यंत उपयोगी ।


[6/15, 4:37 PM] Dr. Pawan Madan: 

क्या ऐसा अनुभव मे है ? आपका क्या अनुभव है ?


[6/15, 4:42 PM] Dr. Pawan Madan: 

कोई भी चिकित्सा जब तक हेतू विपरित ना हो , सम्पूर्ण नही हो पाती।


[6/15, 5:08 PM] वैद्य मेघराज पराडकर :

 बिभीतक मुँह में रख कर बारबार चबाने से कास वेग कम होता है । 

इसको जलाकर उसका धूम सूंघने से कास वेग कम हो जाता है । विशेषतः बिभीतक की मज्जा जलकर जो धूम आता है, वह अधिक लाभदायक होता है ।

यह मैंने अनुभव किया है ।


[6/15, 5:14 PM] DR. RITURAJ VERMA:

 बिभीतकी फल मज्जा की मशी भी उत्तम कार्य करती है


[6/15, 5:14 PM] +91 94265 64441:

 विभीतक अपने रुक्ष  गुणों के द्वारा  कफ़ का शमन  करता है।


[6/15, 5:18 PM] Dr Debashish: 

Sir then applicable in Kafaja Kasa?

Sir There are various Kshara mentioned for Kasa swasa like
Sajji 
Yava
Apamarga
Arka etc
Whether any reference of Bibhitaka kshara?🙏


[6/15, 5:30 PM] वैद्य मेघराज पराडकर :

 बिभीतक क्षार के विषय मे मुझे पता नही है । कभी सुना भी नही ।

बिभीतक धूम के रूप में प्रयोग करने का कारण वह तीक्ष्ण धूम का एक द्रव्य बताया है, इसलिए था ।

.....तीक्ष्णे ज्योतिष्मती निशा १७
दशमूलमनोह्वालं लाक्षा श्वेता *फलत्रयम्*
गन्धद्र व्याणि तीक्ष्णानि गणो मूर्द्धविरेचनः १८ । - वा सू 21


[6/15, 5:39 PM] Dr. Pawan Madan: 

Very good....thanks.


[6/15, 5:57 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 स्निग्धाम्ललवणोष्णैश्च भुक्तपीतैः प्रशाम्यति ।
ऊर्ध्ववातस्य जीर्णेऽन्ने वेगवान्मारुतो भवेत् ॥१३॥


[6/15, 6:13 PM] Dr. Satish Jaimini: 

आचार्य विभीतक बिना क्षार के ही अपना कार्य भली भांति कर देता है ऐसे सरल सुलभ औषध द्रव्य को जलाना घोर अन्याय है


[6/15, 6:16 PM] Dr. Satish Jaimini: 

विभीतक मसी त्वकसवर्णीकरण में लाभदायक है ।


[6/15, 6:17 PM] Dr. Ravi Nagpal: 

Thanks Soni Sir for clearing all facts about vataj kas.🙏🏻🙏🏻🙏🏻


[6/15, 6:49 PM] Vd. Atul J. Kale: 

कभी कभी कास उसके लक्षणों के कारण वातज प्रतीत होता दिखता है किंतु चिकित्साके उपरान्त कफ का उदिरण होने से कफज लक्षणभी मिलने लगते है। वातज कास चल, रुक्ष, लघु, शीत, सूक्ष्म गुणों से युक्त एवं प्राणवह एवं अन्नवह स्रोतसोंमें इन गुणोंका वर्धन दिखाई देता है। जैसे हेतुसेवनमें कषायरुक्षादी आहार एवं वातकर विहारका सेवन धातुओंमें रौक्ष्य उत्पन्न कर देता है। श्लेष्मल कलाको धारण करनेवाले स्निग्ध, श्लक्ष्ण, पिच्छिलादी गुण धातुओंसे अग्नि एवं वायुके उचित संयोगसे संलग्न रहते है।
       स्वतंत्र प्रकुपित वायु एवं मूत्रपुरिषादी वेगधारणादीसे प्रकुपित वायु ऎसा उसका विनिश्चय करके चिकित्सा की जाय तो परिणाम अच्छा मिलता है।
      उदावर्तीत वायु अपने चल गुणसे उर्ध्व आवर्तीत होके (गोलाकार उर्ध्व गती) स्रोतसोंमें उदानभावमापन्न: कर्म प्रस्तुत करती दिखती है।
   सुक्ष्मादी गुणोंसे यही वायु अणु स्रोतसोंमें प्रवेशीत होके तत् स्थानस्थ स्निग्धादी गुणोंको आचुषित करके वातज कास को उत्पन्न करती है। 
      वायुके आवागमनके लिए वायु और धातुओंके मध्यमें आवश्यक स्निग्ध-श्लक्ष्ण-पिच्छिल (lubrication) गुणोंका ह्रास वातज कास में दिखाई देता है। 
        इन अवस्थाओंमें मात्रा बस्तिका उपयोग बहोत कार्यकारी सिद्ध हुआ है। मूल स्थानके वायुकी चिकित्सा करनेसे परिणाम जल्दी मिलते दिखते है।


[6/15, 6:53 PM] Vd. Atul J. Kale: 

*कासः* कण्ठास्य शोषस्य श्वासश्चामाशयस्थिते। 
   ये भी वातज कासकी एक अवस्था है। उसके विरुध आमाशयमें कफका प्रादुर्भाव भी प्राणवह स्रोतसमें कफ बढाता दिखता है।


[6/15, 6:55 PM] Vd. Atul J. Kale: 

उदावर्त
ततश्च रोगा
कासश्वासप्रतिश्यार्दितपार्श्वरोगा:
च.चि.२६/९


[6/15, 6:57 PM] Vd. Atul J. Kale: 

तीक्ष्ण निरुह बस्तिका प्रावधान


[6/15, 7:09 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 उपद्रव स्वरूप कास अपने आप में अत्यंन्त विस्तृत है । श्वास रोग के सभी निदानार्थकर रोग ये उत्पन्न करने में सक्षम हैं ।

अतुल जी !

🙏🏻🌹


[6/15, 7:13 PM] Vd. Atul J. Kale: 

To the point sir. 🌹🌹


[6/15, 7:27 PM] Vd.Arun Rathi  :

 *बिभितक फल मज्जा यह मद कारी है।*
*बिभीतक फल मज्जा का  वृष्य कार्य भी अच्छा है, इसके तैल का उपयोग अभ्यंतर पान के लिए शिध्रपतन मे किया जाता हैं ।*

*बिभीतकी निम्ब गंभारी शिवा शेलुश्च काकिनी एकैक तैलेन पलितं नश्यति ध्रुवम् ।*


[6/15, 7:29 PM] Vd.Arun Rathi  : 

क्या हदय रोग से पीडित रुग्ण मे कास व्याधी या लक्षण स्वरुप उत्पन्न होने पर टंकण का उपयोग कर सकते है.*
आ. पवन जी !

[6/15, 7:40 PM] वैद्य मेघराज पराडकर :

 आदरणीय वैद्यराज अनंत धर्माधिकारी सरजी ने एकबार कहा था -

रोग विनिश्चय कर वातज, पित्तज, कफज इनमें वर्गीकरण करते समय अगर हम लक्षणोंके आधार पर जाएंगे तो जब परतंत्र लक्षण हो, तो भूल हो सकती है । इसलिए वैद्य को चाहिए कि वह लक्षणोंको देख कर उसके हेतु भी ढूंढे ।

1. जब लक्षण जिस दोष के हो उसी दोष के हेतु पाए गए तो वही दोष निश्चिय करे । जैसे वातज कास के लक्षण है और अगर हेतु वात के है, तो वह वातज कास है ।

2. जब लक्षण एक दोष के हो और हेतु उस दोष के न मिलते हुए अन्य दोष के मिले, तो जिस दोष के हेतु है, उस दोष से व्याधि विनिश्चय करना चाहिए । जैसे वातज कास के लक्षण है और हेतु वातज न मिलते हुए कफज मिल रहे हो, तो निदान कफज कास करे । क्योंकि यहां पर वात का परतंत्र प्रकोप है ।

अतः स्वतंत्र एवं परतंत्र दोष प्रकोप व्याधि विनिश्चय तथा औषधि योजना में महत्त्वपूर्ण है ।

यथास्वजन्मोपशयाः स्वतन्त्राः स्पष्टलक्षणाः
विपरीतास्ततोऽन्ये तु *विद्यादेवं मलानपि* ६१
तांल्लक्षयेदवहितो विकुर्वाणान् प्रतिज्वरम्
तेषां प्रधानप्रशमे प्रशमोऽशाम्यतस्तथा ६२
पश्चाच्चिकित्सेत्तूर्णं वा बलवन्तमुपद्र वम्
व्याधिक्लिष्टशरीरस्य पीडाकरतरो हि सः ६३ 

- वा सू 12

विद्यादेवं मलानपि - जैसे व्याधि स्वतंत्र एवं परतंत्र होते है, वैसे दोषप्रकोप भी स्वतंत्र एवं परतंत्र होता है ।

इति आदरणीय वैद्यराज अनंत धर्माधिकारी सर

वैद्यराज सुभाष शर्मा जी तथा अन्य आचार्य गणोंसे विनम्र प्रार्थना है कि जब समय मिले, तो कृपया स्वतंत्र एवं परतंत्र दोष प्रकोप के विषय पर हमारा मार्गदर्शन करें । 🙏🙏🙏


[6/15, 7:40 PM] : Dr. Debasheesh: 

सर Wikipedia के अनुसार 

Neemuch (A Town in Malwa Region of Madhya Pradesh) is a major trading centre of De-Skinned Baheda & Whole Fruits of Terminalia Bellirica . Terminalia Bellirica is widely collected in wild in Malwa region of Madhya Pradesh and is traded in Neemuch APMC Yard
तो क्या नीमच में bibhitak के तेल भी मिल जाती हैं , कोई महानुभाव इसके बारे में जानकारी हो तो कृपया बताये 🙏


[6/15, 7:42 PM] Dr. Satish Jaimini: 

इसीलिये कहा आचार्य😂😂


[6/15, 7:47 PM] वैद्य मेघराज पराडकर : 

चरक संहिता त्रिमर्मीय चिकित्सा में महानील तैल का पाठ है ।

महानीलमिति ख्यातं पलितघ्नमनुत्तमम् । .....

यह तैल बिभीतक मज्जा के तैल में सिद्ध करते है ।

मेरे गुरुजी वैद्य विनय भावेजी जिनका वरसई, पेन, महाराष्ट्र में औषध निर्माण भवन था उन्होंने 2008 में यह तेल 40 लिटर बनवाया था । इस लिए उन्होंने इंदौर से बिभीतक तेल मंगवाया था ।


[6/15, 7:48 PM] Vd DARSHAN KUMAR PARMAR: 

Its madakari
But not in small quantity.

Very tasty

Taila is extracted from this for best keshya effect.

Bright Yellow coloured  taila is used for nasya karma


[6/15, 7:48 PM] Dr.Pankaj Chhayani : 

One interesting observation is that BIBHITAKI is most used drug as a Kasahara in practice among Triphala. But Caraka has given Amalaki and Haritaki both in Kasahara dashemani but Bibhitaki is not given. Even Kasa Chikitsa there is no discription of Bibhitaki.*🙏


[6/15, 7:49 PM] वैद्य मेघराज पराडकर : 

हमारे गोवा तथा कोंकण प्रान्त में बिभीतक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, परंतु सब प्रतिवर्ष वेस्ट हो रहा है । यहां इसकी अलग अलग जातीया भी देखने को मिलती है ।


[6/15, 7:50 PM] वैद्य मेघराज पराडकर : 

फल के आकार के अनुसार


[6/15, 7:51 PM] Dr. Sadhana Babel:

 बिभितक स्वरभेद में भी बहोत फायदेमंद


[6/15, 8:36 PM] Dr. Pawan Madan: 👌👌

अतुल जी।
इसीलिये मैं कल से कह रहा हूँ के कोई भी चिकित्सा हेतुविपरीत होनी चाहिये।
इतिवृत्त  महत्वपूर्ण है।
कोई रोग यदि कफज भी है तो भी यदि उसके कारण यदि पित्तजा हैं या कोई और तो चिकित्सा भी उसी के अनुसार करनी चाहिये।
धन्यवाद। 🙏


[6/15, 8:38 PM] Dr. Pawan Madan: 

प्रश्न नोट किया अरुण जी
🙏🙏


[6/15, 8:57 PM] Dr. Pawan Madan: 

आपने जो प्रश्न किया था वो बहुत महत्वपूर्ण है। उसके लिये कल से ही मन मे चिंतन चल रहा है।

टंकण का प्रयोग बहुत वर्षों से कर रहा हूँ।

टंकण जो के सफ़ेद रंग के चूर्ण के रूप मे उपलब्ध है, जिसे के क्षाररज व क्षार श्रेष्ठ भी कहा जाता है जो के रसायनिक तौर पर सोडियम pyroborate है।

टंकण क्षारत्रय व क्षार पंचक दोनो मे आता है। पारद को बुभूक्षित करने के लिये उपयोग होता है।
सिद्धिनंदँन मिश्रा गुरु जी के अनुसार ये कटु रसात्मक, उष्ण वीर्य युक्त, तीक्षण गुण, व सर गुण युक्त है।

ये वात कफ नाशक है साथ ही साथ अत्यंत कफ्स्रावक भी है।

उष्ण तीक्षण होने से अति मात्रा मे प्रयोग करने से पित्त वर्धक है इस लिये पित्तज व्याधियों मे इसे अधिक मात्रा में व अधिक देर तक प्रयोग नही करना चाहिये।

इसका एक महत्वपूरन कार्य आर्तव जनन भी है, सो स्त्रियों मे प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये।

यदि किसी अवस्था जैस वातज कास मे कफ का बिल्कुल भी अनुबंध नही है तो इसके प्रयोग से खांसी और भी बढ जाती है।

इसका एक प्रभाव विश नाशक भी है सो उचित माध्यम के साथ ये फन्गस मे भी कार्यकारी है।

बहुत से योगों मे अन्य विश का दुष्प्रभाव रोकने के लिये इसका प्रयोग लाभकारी है।

मुझे लगता है हृदयरोग जनित कास मे इसका प्रयोग नही किया जाना चाहिये, मैने कभी नही किया, शायद इसके प्रयोग से कास और भी बढ जायेगी।

सुधार कर मार्गदर्शन करैं
🙏🙏🙏


[6/15, 9:00 PM] Dr. Pawan Madan: 

प्रक्टिकल्ली सही

,,,हेतू विपरित
,,,व्याधि विपरित
,,,आवरण
,,,अवरोध
व अन्य इसी प्रकार की सम्प्राप्तियं


[6/15, 9:32 PM] Vaidya Ashok Rathod :

 टंकण कि विषेशताये अधिक विस्तृत मे बताने के लिये बहोत धन्यवाद आचार्य पवनजी l 🙏🌹


[6/15, 9:35 PM] +91 95613 91758: 

Once vaidya dharmadhikari sir had said that there are two types of disease santarpanjanya and aptarpanjanya..  ..when you will practice in city maximum you will get santarpanjanya vikar and langhan will be main treatment...🙏an old memory


[6/15, 10:22 PM] Dr.Rosy Gupta : 

आप शायद बिभीतक बीज मज्जा कहना चाह रहे हैं ... क्योंकि फल मज्ज़ा तो त्रिफला आदि में सब निरापद प्रयोग करते ही हैं।


[6/15, 10:25 PM] Vd.Arun Rathi  : 

हाँ बिज मज्जा


[6/15, 10:30 PM] Dr.Rosy Gupta : 

In the present context of Vatik kas sp.ly chronic one my experience of using a self made cough syrup is quite satisfactory. 
Main contents r..
Vasa Tulsi Kasmard
Karkatshringi Yashti ..
Its effective within days.


[6/15, 10:40 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma:

 *सादर प्रणाम गुरूश्रेष्ठ , विकारविघातभाव आयुर्वेद का अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है ।* 🙏🙏🙏


[6/15, 10:42 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

Practical drawing !
*इसे पढ़कर यह विषय इतना स्पष्ट हो कर एक page में आपने इस प्रकार कर दिया जैसे class room में पढ़ रहे हैं  👌👍🙏*
Soni Sir !

[6/15, 10:51 PM] Dr. Surendra A. Soni:

 आपकी प्रेरणा औऱ आशीर्वाद ।

🙏🏻🌹


[6/15, 10:52 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*अत्युत्तम वैद्य पराढकर जी, 👌👍🌹यह विषय अत्यन्त रोचक, सूक्ष्म और चिकित्सा का अति उपयोगी भाग है,
 'तत्रानुबन्ध्यानुबन्धकृतो विशेषः स्वतन्त्रो व्यक्तलिङ्गो यथोक्तसमुत्थानप्रशमो भवत्यनुबन्ध्यः, तद्विपरीतलक्षणस्त्वनुबन्धः अनुबन्ध्यलक्षणसमन्वितास्तत्र यदि दोषा भवन्ति तत्त्रिकं सन्निपातमाचक्षते, द्वयं वा संसर्गम् ।अनुबन्ध्यानुबन्धविशेषकृतस्तु बहुविधो दोषभेदः, एवमेष सञ्ज्ञाप्रकृतो भिषजां दोषेषु व्याधिषु च नानाप्रकृतिविशेषव्यूहः' 
च वि 6/11 , 
इस सूत्र में अनुबन्ध्य एवं अनुबंध के लक्षण के साथ सन्निपातिक अवस्था के स्पष्ट किया है ।*

*अनुबन्ध्य को प्रधान संज्ञा भी प्रो.बनवारी लाल गौड़ सर ने दी है। यह स्वतन्त्र होता है अर्थात अन्यों पर आश्रित नही, इसके समस्त लक्षण व्यक्त होते हैं, इसका समुत्थान यथोक्त अर्थात निर्दिष्ट कारणों से होता है तथा यह प्रधान होता है। यदि यह प्रधान अनुबन्ध्य तीनो दोषों के लक्षणों से युक्त है तो वह अवस्था सन्निपात की और दो दोष से युक्त है तो संसर्ग की कही गई है।इस प्रकार दोषों एवं व्याधियों का जो नामकरण भिषगाचार्यों ने किया है वो हेतु (नाना कारण) विशेष से किया है।*

*चक्रपाणि ने 'यथोक्तसमुत्तथान' को अपने हेतुओं से उत्पन्न कहा है, अपने हेतु अर्थात दोष स्व: प्रकोपक कारणों से कुपित होते हैं। अनुबन्ध्य दोष जो स्वतन्त्र है जब प्रकुपित होता है तो उस काल में विकारोत्पत्ति करता है और जो अनुबंधित अर्थात पराधीन है वो स्वतन्त्र के प्रकोप काल में उस से प्रेरित हो कर ही रोग उत्पन्न करने में समर्थ है।*

*स्व प्रकोपक कारणों से क्या होगा ? 
वात 'रूक्षः शीतो लघुः सूक्ष्मश्चलोऽथ विशदः खरः' *
*पित्त 'सस्नेहमुष्णं तीक्ष्णं च द्रवमम्लं सरं कटु|'*
*कफ 'गुरुशीतमृदुस्निग्धमधुरस्थिरपिच्छिलाः*
*च सू 1/59-61 , 
इनके प्राकृत कर्मों की वृद्धि होगी जिसे प्रकुपित दोष कहते हैं।*

*हेतु जो कार्य करेंगें वो तीन ही हैं, कुछ तो दोषों को कुपित अथवा वृद्ध करेंगे जैसे प्रमेह में 'बहुद्रवः श्लेष्मा दोषविशेषः' च नि 4/6 हेतु से कफ की वृद्धि ,तृष्णा रोग में 'पित्तानिलौ प्रवृद्धौ सौम्यान्धातूंश्च शोषयतः' त चि 22/5 
पित्त और वात मिल कर तृष्णा, गुल्म में वात वर्धक हेतु देखिये 
'रूक्षान्नपानैरतिसेवितैर्वा शोकेन मिथ्याप्रतिकर्मणा वा, विचेष्टितैर्वा विषमातिमात्रैः कोष्ठे प्रकोपं समुपैति वायुः' 
च चि 5/5 
ये सीधा ही वात दोष प्रकोपक है।दोष स्वतन्त्र अवस्था में है, अनुबन्ध्य है या प्रधान हैं तो इन तीनों दोषों के जिस अंश की वृद्धि करने वाले भाव अधिक होंगे तो अधिकतम अंशों की वृद्धि होगी जो मिलकर अधिकतम उग्र लक्षणों को उत्पन्न करेंगे।*

*अनुबंध में जो दोष है वो बिना अनुबन्ध्य की प्रकोपक अवस्था के रोग उत्पन्न करने में इसलिये असमर्थ है क्योंकि उसमें बल नही है।अनुबंध की दूसरी विशेषता यह है कि वह अपने हेतु से प्रकुपित ना हो कर दूसरे के हेतु से कुपित है और प्रधान,स्वतन्त्र या कहें तो अनुबन्ध्य की चिकित्सा से ही शान्त हो जाता है और अनुबंध का उल्लेख अनुबन्ध्य और अनुबंध के सन्निपात और संसर्ग से उत्पन्न ज्वर नाम से ज्वर चिकित्सा स्थान में इसकी संज्ञा अर्थात सन्निपातिक ज्वर नाम से किया गया है।*
[6/15, 10:59 PM] Vaidya Sameer Shinde

 महानारायन तैलपान वातज कास मे प्रभावी है ।
हमारे यहा इसे गुड के साथ देते है।


[6/15, 11:04 PM] Dr.Rajeshwar Chopde:

 Useful in the treatment of alcohal addiction


[6/15, 11:05 PM] Dr.Rajeshwar Chopde:

 Nice combination


[6/15, 11:05 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*लक्षण, दोष और व्याधि को हेतु अनुसार कैसे निर्धारित करे इसे अभी विभिन्न रोगों के उदाहरणों से अभी और स्पष्ट करना आवश्यक है जैसे कामला बहुपित्तैषा कोष्ठशाखाश्रया मता - दो भेद कोष्ठाश्रय और शाखाश्रय होतो हैं। च चि 16/36*
*स्वतन्त्राऽपि कामला भवति कहकर माधव निदान की मधुकोष व्याख्या में लिखा गया है।कामला पित्तज दुष्टि है और अनेक व्याधियों में व्याधि का उपद्रव भी माना जाता है।वर्तमान समय में स्वतन्त्र कामला बहुधा देखने को मिलता है जिसका कारण प्रदूषित जल और आहार है।*


[6/16, 5:36 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 Persistent Coughing is a symptom of cardiac failure, During CCF, we need diuretic to release the congestion caused. Tankana is diuretic, can be used but  the doses should be controlled


[6/16, 5:37 AM] Vd.V.B.Pandey:

 🙏वत्सनाभ के दुष्प्रभाव का मारक है टंकण ।अभ्रक भस्म के साथ मिलाकर देने से उरःछत जनित कास में  लाभ प्राप्त हुआ है।


[6/16, 5:40 AM] Vd.V.B.Pandey: 

ह्रदय प्राण वह स्रोतस का मूल है अतः अभ्रक भस्म और भी गुण कारी हो जाता है।


[6/16, 5:50 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 प्रणाम कायसंप्रदाय के सभी मान्यवर गुरुदेव, शिक्षक, आयुर्वेद ज्ञाता, प्रेमी भाई और बहनों से एक छोटासा निवेदन

क्या आप मेरी एक समस्या सुलझाने मे मदत कर सकते हैं,?

मैं हर एक दोष प्रकार का अहोरात्री मे से काल संदर्भ समझना चाहता हूं। 

अगर दोषों का काल होता है , तो दोष प्रकारों का भी होना चाहिए। पर वात के प्रकारोके चिकित्सा काल के सिवा इतके बारे मे कुछ खास जानकारी नहीं मिलती।

मा.सुभाष सर संप्राप्ति बनाते समय सभी दोष  प्रकारों का उल्लेख करते हैं।

क्या आप इस पहेली को सुलझाने में मेरी मदद कर सकेंगे?
क्या संप्राप्ति में या चिकित्सा समय के अनुसार दोष प्रकारों का समय /काल निश्चित कर सकते हैं क्या?

दोष प्रकार   - समय
प्राण
उदान
समान
अपान
व्यान
पाचक
रंजक
साधक
आलोचक
भ्राजक
क्लेदक
अवलंबक
बोधक
तर्पक
श्लेषक


[6/16, 7:29 AM] +91 79727 51464: 

वातज कास: 
रात्री भोजन के बाद तीलतेल पान
/ रात्रि के भोजन में ज्यादा सिंगदना तेल लगाई हुई चपाती विशेषकर
(अगर रुग्ण तेल पैन स्वतंत्र रूप से करने के लिए इछुक नही है तो।
 उड़ान काल मे स्नेह जाने पश्चात उर प्रदेश में स्निग्ध गुण प्रस्थापित होता है।
और वेग कम हो जाते है।

और, एक stat मात्रा बस्ती
जो अपान कोनियंत्रण में रखने की कोशिश करता है।


[6/16, 7:39 AM] Vd.Dilkhush Tamboli:

 *शुष्क कास लक्षण* को हेतु और कास लक्षण साथ उत्पन्न दूसरे लक्षणो के साथ समझा सकता है

🟢वातप्रधान में वात को बढ़ाने वाले हेतु मिलते है
🟢पित्तज शुष्क कास में रुग्ण को विदग्धाजीर्ण का इतिहास होता है कभी कभी रुग्ण ही बताता है कि
पित की तकलीफ बढ़ती है तो खासी बढ़ती है
🟢क्षतज कास की शुष्कता को ज्यादातर हेतु से समझा जा सकता ...रुग्ण के काम स्वरूप,काम करने का समय और इन सब चिझोसे deal करने वाला रुग्ण का बल
जरूरी नही की सम्प्राप्ति पूर्ण होकर क्षतज कास के पूरे लक्षण दिखाई दे सिर्फ कास लक्षण भी दिख सकता है

💐 मेरे प्रक्टिस के शुरूवात में एक 8th standard का लड़का सिर्फ शुष्क कास लक्षण लेकर आया दूसरा कोई भी लक्षण नही था उसे मैंने पहले वातज फिर पित्तज समझकर (दूसरा कोई भी लक्षण नही था तो मेरा निदान गलत हो रहा था) 
3 weeks मेडिसिन दिए लेकिन कुछ भी फर्क नही हुआ.फिर उसके पिताजी से और बात करणे पर पता चला की पिताजी उसे पहलवान बनाना चाहते है और उसके लिये उसे तालीम भेज कर हररोज उससे बहोत heavy exercise करवाते थे जिसे मैंने क्षतज सम्प्राप्ति समझा
फिर मैने उसकी कुश्ती बंद करवा कर सिर्फ बला क्वाथ दिया जिससे उसका कास चला गया.

🚨Industrial area में जो लोग काम करते अगर उनमे शुष्क कास लक्षण मिलते है तो सावधानती से चिकित्सा करनी पड़ती है क्योंकि शिफ्ट duty के वजह से विदग्धाजीर्ण लक्षण भी होता है भारवहन का इतिहास भी होता है ऐसेमें द्रव्य निश्चितिसमये दोनों चिझोका ध्यान रखना पड़ता है.
अतिव्यवाय हेतु भी मिलता है

लक्षणों में
वातिक में कण्ठ शुष्कता 
क्षतज में कंठ शूल
पित्तज में कंठ दाह 

लक्षण मिलता है ।


[6/16, 8:01 AM] Dr.Ravi Kant Prajapati: 

🙏🙏🌹 Thank you sir 🌹


[6/16, 8:05 AM] वैद्य नरेश गर्ग: 

सुप्रभात सर 🙏🙏


[6/16, 8:08 AM] वैद्य नरेश गर्ग: 

इंडस्ट्री में जो लोग काम कर रहे हैं बहुत अधिक मेहनत करते हैं और उसके अनुसार उनका आहार  नहीं रहती है उसको जो कास रहती है उसको क्षतज या क्षयज में से किस से अधिक समानता कर सकते हैं उस केस में जहां रक्त मिश्रित कफ नहीं आ रहा हो


[6/16, 8:25 AM] Vd.Dilkhush Tamboli: 

सिर्फ आहार ये हेतू है तो वो क्षयज मे आता है

*विषमासात्म्यभोज्य अतिव्यवायत वेग निग्रहात।*

इसमे लक्षण समुच्यय अलग होता है

इन हेतू के साथ अगर

*अतिव्यवाय भाराध्व युद्ध गजनिग्रहे:* ये होते है तो

तो लक्षण बदल जाते है

वहापर *भारवहन* हेतू common मिलता है
कटी गत लक्षण लेकर भी आते है

Supervisor post के person को चलना  पडता है लेकीन क्षतज कास का हेतू बनने इतना चलना होता है क्या नही सोचना पडेगा


[6/16, 8:40 AM] Dr. Akash Kembhavi: 

Gd morning to all.

With regards to Dry Cough being discussed, I would like to share with you all that people on ACE inhibitors like Enalapril maleate develop persistent dry cough and no amount of Ayurveda treatment helps.
The only thing required is to change the group of anti - hypertensive drugs. We always work with modern physicians and bring it to their attention by writing a letter.

Drug history is an important part of history taking which one should never forget.
Thanks 🙏


[6/16, 8:46 AM] Vd.Dilkhush Tamboli: 

हेतू सेवन के history taking मे  allopathy medicines का सेवन हमेशा याद रखना पडेगा 
Thank you sir


[6/16, 8:49 AM] Dr. Akash Kembhavi: 


Very true sir. It has been our experience for the past 5 years that most of the patients coming to us are presenting with symptoms related to modern drugs and their overuse or abuse. Thus, it becomes very important that we know these things and most  of them will recover if we either change the meds or withdraw them in discussion with physicians ofcourse.


[6/16, 8:52 AM] Vd.Dilkhush Tamboli: 

🙏🙏🙏🙏सर
ये द्विक्षारदि चूर्ण को मैने covid के रुग्ण मे दिया है
जो प्राणवाह  स्रोतस के साथ प्राणवह स्रोतस के मूल स्थान महास्रोतस कॊ भी ध्यान मे रखकर बनाया गया है


[6/16, 9:02 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

Very important finding Sir. 
👌🏻👏🏻👍🏻
Similarly antihyperglycimic drugs also cause abdominal distention, dry cough and bowel irregularities in chronic use especially in koshthastha rukshata and dhatukshaya condition. Yashti madhu and Deepan, pachan with anuloman is good solution for this.

🙏🏻🌹


[6/16, 9:02 AM] Dr. Surendra A. Soni:

 Excellent inputs Acharya Dilkhush ji !

🙏🏻🌹👌🏻👏🏻


[6/16, 9:05 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

आ. संजय जी !
आपका प्रश्न और उसका संभावित उत्तर ।

मैं हर एक दोष प्रकार का अहोरात्री मे से काल संदर्भ समझना चाहता हूं। अगर दोषों का काल होता है, तो दोष प्रकारों का भी होना चाहिए।

*वयोsहोरात्रि.... पैटर्न दोषों के समग्र रूप के लिए है न कि पृथक पृथक ।* 
*वायु के भेदों का विभाजन विशिष्ट क्रियात्मक पक्ष के अनुसार निर्दिष्ट है क्योंकि वह नियन्ता प्रणेता है और 'पित्तं पंगु कफं पंगु के अनुसार नेता है । अतः वात दोष की स्वयं अपनी विशिष्ट दोष की क्रियात्मक गतिविधियों के अनुसार तत्तत् भेदों के विशिष्ट कालों की पहचान की जा सकती है ।*

क्या आप इस पहेली को सुलझाने में मेरी मदद कर सकेंगे?

दोष प्रकार   - समय
प्राण- सर्वकालिक
उदान- प्रातः दैनिक चेष्टारम्भक काल
समान- क्षुधोत्पत्ति
अपान- आहार पाचनोपरान्त
व्यान- शरीर/मनो आयास, 
पाचक-पच्यमानावस्था
रंजक- पच्यमानावस्था
साधक- साधना/ध्यान
आलोचक- रूप ग्रहण
भ्राजक- आहार पाकोपरांत
क्लेदक- आहारारम्भ से
अवलंबक- वयोsरात्रि अनुसार
बोधक- रस उत्प्रेरण से
तर्पक- वयोsरात्रि अनुसार
श्लेषक-वयोsरात्रि अनुसार

*विशिष्ट क्रियात्मक पक्ष अनुसार ही इनके काल का ज्ञान हो सकता है इसके अतिरिक्त और कोई मार्ग नहीं दिखता है, और यह भी अनियत है क्योंकि यह सभी मनुष्यों में देश, वय, सात्म्यादि के अलग अलग होगा ।*



🙏🏻🌹
[6/16, 9:06 AM] +91 98867 59499:

 Absolutely sir. Thanks 🙏


[6/16, 9:23 AM] +91 70230 95001: 

सभी महानुभावों को 🙏
कास के संदर्भ मे क्या कास मर्द के वारे में भी कोई अनुभव है 
इसके तो नाम ही कास मर्द है 
Reference Bhavprakash 
कासमर्दोऽरिमर्दश्च कासारिः कर्कशस्तथा |
कासमर्ददलं रुच्यं वृष्यं कासविषास्रनुत् |
मधुरं कफवातघ्नं पाचनं कण्ठशोधनम् 
विशेषतः कासहरं पित्तघ्नं ग्राहकं लघु


[6/16, 10:01 AM] Dr. Balraj Singh: 

GuruJi namaskar. Very excellent explanation. I am trying to learn vat's aavran but couldn't understand. our gurujan can make easy about relation or aavran of pran'', udan, sman,van, apan. How results of vats come after when they make aavran with each other🙏🏻 🙏🏻🙏🏻🙏🏻


[6/16, 10:05 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

बढ़ा उचित लिखा आपने  सोनी सर !
👍👌🙏
 इसमें कुछ और तथ्यों का समावेश करते हैं।*

*दिन में 24 घंटे और दोषों के 15 भेद, इसमें मूल और महत्वपूर्ण क्या है कि ये दोनों शरीर को स्वस्थ रखेंगें या रोग उत्पन्न करेंगे और दोनों स्थिति चय, प्रकोप और शमन से होगी।*

*'पूर्वाह्णे वसन्तस्य लिङ्गं - दिन के प्रथम भाग में वसंत ऋतु के लक्षण, मध्याह्ने ग्रीष्मस्य - मध्याह्न में ग्रीष्म, अपराह्णे प्रावृषः - जैसे आषाड़ श्रावण का मौसम है उस प्रावृट् ऋतु जैसा,  प्रदोषे वार्षिकं - सांयकाल वर्षा जैसा, शारदमर्धरात्रे - अर्धरात्रि शरद ऋतु जैसी और प्रत्युषसि हैमन्तमुपलक्षयेत् - और शेष बची रात्रि हेमन्त ऋतु के समान होती है। 
'एवमहोरात्रमपि वर्षमिव शीतोष्णवर्षलक्षणं दोषोपचय प्रकोपोपशमैर्जानीयात्' 
ये पूरे 24 घंटों का अहोरात्र भी वर्ष की भांति शीत, उष्ण और वर्षा के लक्षणों से चय, प्रकोप और शमन का हेतु मानना चाहिये।
सु सू 6/15 *

*पूरे दिन में जो दोषों का संयय या प्रकोप होता है उसे महत्व ना दे कर ऋतु अनुसार होने वाले का ही महत्व दिया है।इसे आगे स्पष्ट करते हुये डल्हण कहते हैं 'आह्निकौ चयप्रकोपावहोरात्रमाश्रित्य सोमसूर्या निलानामुष्णादि गुणमात्रोत्पन्नत्वादल्पकारणौ, अल्पेनैवानागताबाधविधानेन शान्तिमुपयातः' 
अहौरात्र में चय प्रकोप शमन भी सोम सूर्य और अनिल के कारण हो रहा है पर इसके हेतु अल्प होते हैं और अल्पकाल के लिये होता है जो साधारण दिनचर्या से ही शान्त हो जाता है।*

*हमारे यहां तीनों दोषों का महत्व चय प्रकोप शमन और ऋतु के दृष्टिकोण से बताया गया है, अगर हम इसको अहौरात्र अनुसार प्रयोग करते हैं तो पांचों भेदों सहित 15 का अलग अलग चय प्रकोप और शमन बनाना पड़ेगा ।*


[6/16, 10:05 AM] वैद्य नरेश गर्ग: 

Namskar sir thanks 🙏


[6/16, 10:05 AM] Dr. Pawan Madan: 

Very nice Dr Verma ji.
👍🏻👍🏻👌👌👌


[6/16, 10:07 AM] Vd.Divyesh Desai :

 👌🏽 After all history taking is important..
मेरा एक 4 साल का मरीझ था उसमें कास सदैव रहता था, काफी पेडियाट्रिशन ओर चेस्ट फिजिशियन को भी दिखाया था, ओर 3 बार detail हिस्ट्री से पता चला कि
पडोशी दादा बीड़ी पीते थे, ओर 1 ओर सुगंधि अगरबत्ती हररोज़ जलाते थे, फिर resident चेंज करवाने के बाद ही उनमे उपशय मिला था ... कम से कम 30 से ज्यादा consultant को बता चुका था, फिर TB न होने के बावजूद भी AKT 6 महीने के लिए दी गई थी...आज वो बच्चा 12 साल का है.. फिर लास्ट 4 साल में कभी कास लेकर नही आया..Indirectly निदान था
इस केस में..बच्चा मेरी सोसाइटी में रहता है, तो उनके पडोशी के यहां सुबह विजिट जाने का हुआ तब मुझे पता चला था.. 2 बार तो मुझे भी कुछ निदान नही मिल पाया था।।🙏🏻🙏🏻
जय आयुर्वेद ,जय धन्वंतरि।


[6/16, 10:09 AM] Dr. Pawan Madan: 


Good mng

Very important inputs.

हेतू विपरित चिकित्सा बेहद कारगर रहती है।
बहुत ही ध्यान से history लेकर हेतू तक पहुंचने की कोशिश ही सफलता लाती है।

धन्यवाद दिलकुश जी।


[6/16, 10:10 AM] Dr. Pawan Madan: 

👍🏻👍🏻


[6/16, 10:16 AM] Vaidya Sanjay P. Chhajed: 

आपश्री से और अधिक सुस्पष्ट मार्गदर्शन की अपेक्षा इस अल्पमेधस विद्यार्थी को है गुरुदेव सुभाष सर !


[6/16, 10:17 AM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 वातज कास मे द्विक्षार या एकल क्षार प्रयोग चिकित्सा सिद्धांत मे नहीं दिया है ये मैं फीरसे दोहराना चाहुँगा. वातज कास चिकित्सा सिद्धांत मे कफ या पित्त का अनुबंध तथा उनके परीपेक्ष्य मे चिकित्सा सिद्धांत वर्णित है, इस सिद्धांत के आधार पर कफानुबंधी हो तो क्षार प्रयोग करना चाहिए ये व्यक्तीगत निरूपण साधुवाद के साथ विनम्रता से सादर. जो द्वयक्षार का उल्लेख है वो मूलतया सिद्धांत के आधार पर (कफानुबंधी) ही दे.


[6/16, 10:19 AM] +91 98867 59499: 

One of the conditions that we have to keep in mind with Vataja Kasa is Tropical Pulmonary Eosinophilia.

Chandramrta Rasa was tried in one of the PG Research and very good results were found in comparison with Hetrazan.


[6/16, 10:22 AM] Vd.Divyesh Desai : 

👍👍चंद्रामृत रस द्वात्रिदशांग क्वाथ के साथ.. में Eosinophilia में use करता हूँ। 🙏🏻🙏🏻जय आयुर्वेद
जय धन्वंतरि


[6/16, 10:22 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

व्यवहारिक उदाहरण दे कर विषय को स्पष्ट करना 👌👌👌👍🙏*


[6/16, 10:33 AM] वैद्य मेघराज पराडकर : 

ऐसे ही मेरे मा के साथ भी मैंने अनुभव किया । इससे हेतु का चिकित्सा में महत्त्व मेरे मन पर ठस गया ।

मेरे मा को 1 वर्ष से कास था । सब तरह के टेस्ट नॉर्मल थे । रससिन्दूर, मृगशृंग जैसे अनेक आयुर्वेदीय औषधियां देकर भी कास कम न हुआ ।

वैद्यराज धर्माधिकारी सर से पूछा । उन्होंने प्रश्न किए -

आपका घर कहा पर है ?
कौनसे मंजिल पर है ?
शीत वायु कितनी आती है ?
घर के आजूबाजू जलाशय है क्या ?
पंखा कितने पर चलता है ?

बस 

उन्होंने निदान कर दिया । शीत वात जनित कास ।

तथा उपचार बताया - माजी को कुछ महीने मुह तथा नाक पर रुमाल बांधने बोलो ।

बस इतनीही चिकित्सा बतायी और मैंने वह की ।

2 महीने में मा का कास कम होते गया और वह पूरा बंद हुआ ।

इन 2 महीने में मा जब मुह पर से रुमाल हटाती तो कास आ जाती । इससे उसे स्वयं हेतु परिवर्जन का महत्त्व ध्यान में आया और उसने खुद से वह करना चालू किया ।

अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है ।

यह घटना 4 साल पहले की है, पर इसने मुझे हेतु का महत्त्व सिखाया ।

आदरणीय वैद्यराज धर्माधिकारी सर जी के प्रति शत शत नमन 🙏


[6/16, 10:48 AM] Vd.Dilkhush Tamboli: 

Ji sir....
ये द्विक्षारादी चूर्ण की मै बात कर रहा हू
जीसमे  
द्वि क्षार,पंचलवण और पंचकोल 
ये content है
और ये द्रव्य जब भी हम use करेंगे तब जिसमे क्षार पंचलवन और पंचकोल indicated है ऐसे लक्षनोमे ही use करते है और करना चाहीये


[6/16, 10:52 AM] Vd.Dilkhush Tamboli:

 Covid रुग्ण मे कुछ patient मे कफनुबंधी कास होता है उसमे ही हम देते है
कफ का अनुबंध जाणे के बाद चिकित्सा change करणी पडती है


[6/16, 11:25 AM] Dr. Surendra A. Soni: 

नमो नमः महर्षि सुभाष जी ।

🙏🏻🌹


[6/16, 4:11 PM] Dr.Sudha Ved: 

मेरी एक जानकार को गत 2 माह से शुष्क कास था, रात्री को अधिक होता था, कब्ज भी थी। 
मैंने उसे 
1.sindhuvarerandan tel 1tsp
2.gandharavhastadi kashay 15ml. With hot water 1hr before breakfast /dinner..
दो दिन में ही pt को कास में पूर्ण आराम कब्ज भी ठीक हुई।🙏


[6/16, 4:12 PM] Dr.Sudha Ved: 

सही कहा आप सभी ने निदान ज्ञात हो तो चिकित्सा करना आसान हो जाता है।

[6/16, 5:17 PM] Vd.Harsh:

 Mam, what is the ref. Or ingredients of sindhuvarerandan tail. It is new to me. Please tell..🙏🙏🙏


[6/16, 6:00 PM] Dr. Satish Jaimini:

वात में जहाँ कठिनता से बलगम निकलता है वातकफज में खांसते ही बलगम निकलता है कफज में बलगम गाढ़ा चिकना निकलता है


[6/16, 6:07 PM] Vd.Divyesh Desai : 

आज एओसीनोफिलिया की बात निकली थी तो कभी कभी कोई मरीझ में Eosinophil 15 से 25 तक है,तो भी न तो कास है, न कंडु है और नही कोई swelling ओर कोई कोई मरीझ में तो काउंट 5 या 6 होता है तो भी बहोत खांसी की शिकायत रहती है तो Eosinophil का ये चक्कर समज में नही आता .. 
कभी कभी 2/3 लैबमें टेस्टिंग करवाते हैं कहीं कोई लैब error न हो... तो गुरुजन कृपया इस पर मार्गदर्शन करें🙏🏻🙏🏻


[6/16, 7:14 PM] +91 81690 78270:

 It is very much used in KERALA practice.
I think ref is from shasrayogam (not confirm)

Sidhuvar is synonym of Nirgundi


[6/16, 9:38 PM] Vd.Arun Rathi : 

भाईसा संजय जी प्रणाम*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

*टंकण का सेवन अतिमात्रा मे या ज्यादा दिनों तक शुरु रखने पर वृक्क रोग कारक भी होता है.*
*So I think use of टंकण in Cardiac and Renal Pathology should be avoided.*
*In Asthama also, if it is Bronchial Asthama,we can use टंकण, but if it's of Cardiac Asthama better to avoid टंकण.*
*इसी तरह कास व्याधी या कास यह लक्षण स्वरुप होने पर संप्राप्ति का विचार कर, हदय या वृक्क को ध्यान मे रख कर टंकण का उपयोग करना चाहिए.*

*भिन्न मत स्वागत.*

पवन सर !
🙏🏻🙏🏻🙏🏻


[6/16, 9:42 PM] Vd.Harsh: 

एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपका धन्यवाद @⁨Vd.Arun Rathi Sir ,Akola⁩ ji🙏🙏🙏


[6/16, 9:44 PM] Vaidya Sanjay P. Chhajed:

 बिल्कुल सही है राठी जी, लंबे समय तक नहीं, ज्यादा मात्रा में नहीं, और अकेले नही ।


[6/16, 9:44 PM] Dr. Pawan Madan: 

सही कहा आपने।
मेरा भी यही मानना है।


[6/16, 9:44 PM] Vd.Arun Rathi : 

टंकण यह Sodium Tetraborate compound.*
*इस के हदय एवं वृक्क पर होनी वाली क्रिया पर अनुसंधान हो रहा है.*


[6/16, 9:44 PM] Dr. Pawan Madan: 

जी धन्यवाद !

[6/16, 9:48 PM] Vd.Arun Rathi : 

*मेरा सभी नये वैद्य मित्रों से निवेदन है, इस ग्रृप मे प्रकाशित अनुभवों का उपयोग नुसखों के तौर पर ना करे.*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

[6/16, 9:49 PM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 👌🌹🙏🌹


[6/16, 9:51 PM] Dr.Radheshyam Soni :

 टंकण का एक पर्याय है *बालसुधा*

बच्चे वयानुसार कफ प्रधान होते हैं और उनके अधिकांश विकार भी कफ़ज ही होते हैं। टंकण क्षार होने के कारण कफ़ज व्याधियों में विशेष लाभकारी होता है अतः यह बालकों के इन विकारों यथा कास, प्रतिश्याय, ज्वर, दाँतोद्भेद जन्य अतिसार आदि में भूरिशः प्रयुक्त होने के कारण  सुधा अर्थात अमृतोपम की उपाधि धारण करता है।🙏🌹


[6/16, 9:52 PM] Dr. Pawan Madan: 

धन्यवाद सोनी जी।


[6/16, 9:56 PM] Dr.Radheshyam Soni:

 नमस्कार पवन सर🙏🌹


[6/16, 10:25 PM] DR. Y. B. GUPTA : 

🙏🏻SIR हम टंकण भस्म अधिकतम कितने दिन तक प्रयोग कर सकते हैं ??🙏🏻


[6/16, 11:37 PM] Vd.Arun Rathi :

 *अधिकतम और न्यूनतम यह कोई निर्धारित समय अवधि नही होती है.*
*वय, प्रकृति, रोग अवस्था, स्त्रोतो दुष्टी, देश,काल आहार विहार आदि बहोत से बिन्दुओं पर यह निर्भर करता है.*
*साथ मे दि जाने वाली अन्य औषधी और अनुपान भी विचारणीय होते है.*
*यह वैद्य की अपनी युक्ति की अपेक्षा रखता है.*


[6/16, 11:39 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*राजस्थान में पापड़ का प्रयोग बहुत होता है यहां तक की पापड़ की सब्जी भी बनती है, अनेक लोग तो दोनो समय के भोजन में पापड़ खाते है । इसमें क्षार होता है जिसे पापड़ खार नाम से भी लिखते है।*

*इनके वृक्कौं एवं ह्रदय पर क्या प्रभाव पड़ता है ? विचारणीय प्रश्न है ।*

*ये पापड़ अकेला ना हो कर भोजन का भाग है, खीरा और ककड़ी भोजन का भाग है जो मूत्र प्रवृत्ति करता है, खीरे और ककड़ी की तो सब्जी भी बना देते है, तरबूज और खरबूजा भी बहुत सेवन किया जाता है।*


[6/16, 11:43 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*सही कहा आपने प्रो.राठी जी, यह एक सामान्य स्थिति है कि हर बात का उत्तर सब हां या ना में चाहते हैं जबकि इसके बीच में और साथ में बहुत से घटकों का संयोग है और वो समझने के लिये आयुर्वेद का आधार सुदृढ़ करना आवश्यक है जो शास्त्र पढ़ने से ही संभव है।*


[6/16, 11:44 PM] Vd.Arun Rathi : 

*प्रणाम गुरुवर*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻


[6/16, 11:45 PM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*नमस्कार 🌹🙏 आज आपने सभी बाते अति महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक कही है ।* 👌👌👌


[6/16, 11:47 PM] Vd.Arun Rathi : 

*यह आप का स्नेह है*
😊😊😊


[6/17, 12:01 AM] DR. RITURAJ VERMA: 

In श्वास रोगी
Nebulization with सोमकल्पक्षार
बारंगी क्षार,कंटकारी क्षार,वासाक्षार,धतूर क्षार,मुलेठी क्षार सभी की डिस्टिल्ड वाटर में मिलाकर या अर्क खिंच कर 2ml से नेबुलाइज करते है तो जल्दी आराम मिलता है
एक बार use करे


[6/17, 12:19 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*आज के समय में इन सब की बहुत आवश्यकता है वैद्य ऋतराज जी, चिकित्सा में आपके द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयोगों को देखना सही में आनंदकारी है।* 👌👌👌👌


[6/17, 12:33 AM] DR. RITURAJ VERMA:

 🙏🙏🙏🙏


[6/17, 9:43 AM] Prof.Vd.Prakash Kabra :

 हमारे समुह ने नागपूर मे जीवनधारा (कपुर पुदिना अर्क अजवायन अर्क पत्थरफूल का अर्क ) का नेबुलायझर मशीन से नेबुलाईज किया था.१०० मिली पानी में ४/५ बुंद डालना तथा मशीन मे रखकर १० मिनीटे नेबुलाईज करना. तुरंत परीणाम कारक है.लेकीन अर्क के प्रेसीपेट स्वयं पश्चात मशीन के अंदर जय गयी तथा मशीन ने काम करना बंद कर दिया.


[6/17, 9:47 AM] Prof.Vd.Prakash Kabra:

 *श्र्वास मे उपयूक्त है ये अनुभव पश्चात फेस स्टिमर का प्रयोग करना पडा. उसके भी उत्तम परीणाम मिले.*


[6/17, 9:56 AM] Dr.Rosy Gupta : 

Very nice..👏
Actually Ayurveda need more of innovation than research.
Should be tried again with DW than filtered water.
🙏


[6/17, 11:54 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

इसीलिये आयुर्वेद में पेटेंट सिस्टम नही है ये तो लोगों ने बना दिया है, हम प्राय: सितोपलादि के साथ टंकण दो तीन सप्ताह से अधिक नहीं देते, जैसे जैसे लक्षण परिवर्तित होते है योग बदलते चले जाते है। कुछ द्रव्यों को बीच में बंद कर दिया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर कुछ समय बाद आरंभ किया जाता है।*

*भल्लातक, गुग्गलु के योग प्राय: तीन महीने दे कर बीच में विराम दिया जाता है, क्षार का प्रयोग अधिक मात्रा में लक्ष्य का उचित समय आने पर भेदन के लिये तीन चार दिन ही प्रयोग किया जाता है साथ ही वृक्कौं के लिये रसायन द्रव्यों के साथ। भल्लातक अगर दीर्घकाल तक देना है तो बीच बीच में KFT और urine routine भी test करा लेना चाहिये क्योंकि रोगियों को कोई परवाह नही होती ।*


[6/17, 11:59 AM] Vaidyaraj Subhash Sharma: 

*fogging मशीन clinic में है उसकी nose block हो जाती थी, 5 मिनट चला कर उसमें solution के बदले plain water डालकर 1-2 मिनट चलाते है तो cleaning होती रहती है, यही हल है।*


[6/17, 12:01 PM] Vd.Arun Rathi : 

*प्रणाम गुरुवर*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

*ये सभी सूक्ष्म बिन्दु सिखने के लिए प्रत्यक्ष गुरु सानिध्य जरुरी है.*

*प्रत्यक्ष रुग्णों की चिकित्सा व्यवस्था देखना, समझना और साथ मे गुरुजी व्दारा डांट खाना जरुरी है.*
*औषधी मिश्रण क्रम, पुडीया बांधना, औषधी परिचय से लेकर निर्माण तक सभी प्रक्रिया देखना और स्वयं करना भी आवश्यक है.*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻


[6/17, 12:43 PM] Dr. Vinod Sharma : 

🙏🏾🙏🏾🙏🏾आप सैदव शास्त्र और सिद्धांत पर चलतें 
हैं, जो लोग फार्मूला तलाशते हैं वहां प्रॉब्लम आती
 है ।
🙏🏾🙏🏾🙏🏾




















**************************************************************************


Above discussion held on 'Kaysampraday" a Famous WhatsApp-discussion-group  of  well known Vaidyas from all over the India. 









**********
Compiled & Uploaded by

Vd. Rituraj Verma
B. A. M. S.
ShrDadaji Ayurveda & Panchakarma Center,
Khandawa, M.P., India.
Mobile No.:-
 +91 9669793990,
+91 9617617746

Edited by

Prof. Surendra A. Soni
M.D., PhD (KC) 
Head
P.G. DEPT. OF KAYACHIKITSA
Govt. Akhandanand Ayurveda College
Ahmedabad, GUJARAT, India.
Email: surendraasoni@gmail.com
Mobile No. +91 9408441150




Comments

  1. शुष्क कास GERD के कारण भी देखने को मिलता है। यहाँ खंड aamlaki,yashtimadhu एवं मृदु विरेचन से भी लाभ मिलता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Case-presentation : 'Pittashmari' (Gall-bladder-stone) by Vaidya Subhash Sharma

[1/20, 00:13] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi:  1 *case presentations -  पित्ताश्य अश्मरी ( cholelithiasis) 4 रोगी, including fatty liver gr. 3 , ovarian cyst = संग स्रोतोदुष्टि* *पित्ताश्य अश्मरी का आयुर्वेद में उल्लेख नही है और ना ही पित्ताश्य में gall bladder का, आधुनिक चिकित्सा में इसकी औषधियों से चिकित्सा संभव नही है अत: वहां शल्य ही एकमात्र चिकित्सा है।* *पित्ताश्याश्मरी कि चिकित्सा कोई साधारण कार्य नही है क्योंकि जिस कार्य में शल्य चिकित्सा ही विकल्प हो वहां हम औषधियों से सर्जरी का कार्य कर रहे है जिसमें रोगी लाभ तो चाहता है पर पूर्ण सहयोग नही करता।* *पित्ताश्याश्मरी की चिकित्सा से पहले इसके आयुर्वेदीय दृष्टिकोण और गर्भ में छुपे  सूत्र रूप में मूल सिद्धान्तों को जानना आवश्यक है, यदि आप modern पक्ष के अनुसार चलेंगें तो चिकित्सा नही कर सकेंगे,modern की जरूरत हमें investigations और emergency में शूलनाशक औषधियों के रूप में ही पड़ती है।* *पित्ताश्याशमरी है तो पित्त स्थान की मगर इसके निदान में हमें मिले रोगियों में मुख्य दोष कफ है ...* *गुरूशीतमृदुस्निग...

Case-presentation: Management of Various Types of Kushtha (Skin-disorders) by Prof. M. B. Gururaja

Admin note:  Prof. M.B. Gururaja Sir is well-known Academician as well as Clinician in south western India who has very vast experience in treatment of various Dermatological disorders. He regularly share cases in 'Kaysampraday group'. This time he shared cases in bulk and Ayu. practitioners and students are advised to understand individual basic samprapti of patient as per 'Rogi-roga-pariksha-vidhi' whenever they get opportunity to treat such patients rather than just using illustrated drugs in the post. As number of cases are very high so it's difficult to frame samprapti of each case. Pathyakram mentioned/used should also be applied as per the condition of 'Rogi and Rog'. He used the drugs as per availability in his area and that to be understood as per the ingredients described. It's very important that he used only 'Shaman-chikitsa' in treatment.  Prof. Surendra A. Soni ®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®® Case 1 case of psoriasis... In this ...

Case presentation: Vrikkashmari (Renal-stone)

On 27th November 2017, a 42 yrs. old patient came to Dept. of Kaya-chikitsa, OPD No. 4 at Govt. Ayu. College & Hospital, Vadodara, Gujarat with following complaints...... 1. Progressive pain in right flank since 5 days 2. Burning micturation 3. Dysuria 4. Polyuria No nausea/vomitting/fever/oedema etc were noted. On interrogation he revealed that he had h/o recurrent renal stone & lithotripsy was done 4 yrs. back. He had a recent 5 days old  USG report showing 11.5 mm stone at right vesicoureteric junction. He was advised surgery immediately by urologist. Following management was advised to him for 2 days with informing about the possibility of probable emergency etc. 1. Just before meal(Apankal) Ajamodadi choorna     - 6 gms. Sarjika kshar                - 1 gm. Muktashukti bhasma    - 250 mgs. Giloyasattva                 - 500 mgs...

WhatsApp Discussion Series: 24 - Discussion on Cerebral Thrombosis by Prof. S. N. Ojha, Prof. Ramakant Sharma 'Chulet', Dr. D. C. Katoch, Dr. Amit Nakanekar, Dr. Amol Jadhav & Others

[14/08 21:17] Amol Jadhav Dr. Ay. Pth:  What should be our approach towards... Headache with cranial nerve palsies.... Please guide... [14/08 21:31] satyendra ojha sir:  Nervous System Disorders »  Neurological Disorders Headache What is a headache? A headache is pain or discomfort in the head or face area. Headaches vary greatly in terms of pain location, pain intensity, and how frequently they occur. As a result of this variation, several categories of headache have been created by the International Headache Society (IHS) to more precisely define specific types of headaches. What aches when you have a headache? There are several areas in the head that can hurt when you have a headache, including the following: a network of nerves that extends over the scalp certain nerves in the face, mouth, and throat muscles of the head blood vessels found along the surface and at the base of the brain (these contain ...

WhatsApp Discussion Series:18- "Xanthelasma" An Ayurveda Perspective by Prof. Sanjay Lungare, Vd. Anupama Patra, Vd. Trivendra Sharma, Vd. Bharat Padhar & others

[20/06 15:57] Khyati Sood Vd.  KC:  white elevated patches on eyelid.......Age 35 yrs...no itching.... no burning.......... What could be the probable diagnosis and treatment according Ayurveda..? [20/06 16:07] J K Pandey Dr. Lukhnau:  Its tough to name it in ayu..it must fall pakshmgat rog or wartmgat rog.. bt I doubt any pothki aklinn vartm aur klinn vartm or any kafaj vydhi can be correlated to xanthelasma..coz it doesnt itch or pain.. So Shalakya experts may hav a say in ayurvedic dignosis of this [20/06 16:23] Gururaja Bose Dr:  It is xantholesma, some underline liver and cholesterol pathology will be there. [20/06 16:28] Sudhir Turi Dr. Nidan Mogha:  Its xantholesma.. [20/06 16:54] J K Pandey Dr. Lukhnau:  I think madam khyati has asked for ayur dignosis.. [20/06 16:55] J K Pandey Dr. Lukhnau:  Its xanthelasma due to cholestrolemia..bt here we r to diagno...

WhatsApp Discussion Series 47: 'Hem-garbh-pottali-ras'- Clinical Uses by Vd. M. Gopikrishnan, Vd. Upendra Dixit, Vd. Vivek Savant, Prof. Ranjit Nimbalkar, Prof. Hrishikesh Mhetre, Vd. Tapan Vaidya, Vd. Chandrakant Joshi and Others.

[11/1, 00:57] Tapan Vaidya:  Today morning I experienced a wonderful result in a gasping ILD pt. I, for the first time in my life used Hemgarbhpottali rasa. His pulse was 120 and O2 saturation 55! After Hemgarbhapottali administration within 10 minutes pulse came dwn to 108 and O2 saturation 89 !! I repeated the Matra in the noon with addition of Trailokyachintamani Rasa as advised by Panditji. Again O2 saturation went to 39 in evening. Third dose was given. This time O2  saturation did not responded. Just before few minutes after a futile CPR I hd to declare him dead. But the result with HGP was astonishing i must admit. [11/1, 06:13] Mayur Surana Dr.:  [11/1, 06:19] M gopikrishnan Dr.: [11/1, 06:22] Vd.Vivek savant:         Last 10 days i got very good result of hemgarbh matra in Aatyayik chikitsa. Regular pt due to Apathya sevan of 250 gm dadhi (freez) get attack asthmatic t...

DIFFERENCES IN PATHOGENESIS OF PRAMEHA, ATISTHOOLA AND URUSTAMBHA MAINLY AS PER INVOLVEMENT OF MEDODHATU

Compiled  by Dr.Surendra A. Soni M.D.,PhD (KC) Associate Professor Dept. of Kaya-chikitsa Govt. Ayurveda College Vadodara Gujarat, India. Email: surendraasoni@gmail.com Mobile No. +91 9408441150

UNDERSTANDING THE DIFFERENTIATION OF RAKTAPITTA, AMLAPITTA & SHEETAPITTA

UNDERSTANDING OF RAKTAPITTA, AMLAPITTA  & SHEETAPITTA  AS PER  VARIOUS  CLASSICAL  ASPECTS MENTIONED  IN  AYURVEDA. Compiled  by Dr. Surendra A. Soni M.D.,PhD (KC) Associate Professor Head of the Department Dept. of Kaya-chikitsa Govt. Ayurveda College Vadodara Gujarat, India. Email: surendraasoni@gmail.com Mobile No. +91 9408441150

Case-presentation: 'रेवती ग्रहबाधा चिकित्सा' (Ayu. Paediatric Management with ancient rarely used 'Grah-badha' Diagnostic Methodology) by Vd. Rajanikant Patel

[2/25, 6:47 PM] Vd Rajnikant Patel, Surat:  रेवती ग्रह पीड़ित बालक की आयुर्वेदिक चिकित्सा:- यह बच्चा 1 साल की आयु वाला और 3 किलोग्राम वजन वाला आयुर्वेदिक सारवार लेने हेतु आया जब आया तब उसका हीमोग्लोबिन सिर्फ 3 था और परिवार गरीब होने के कारण कोई चिकित्सा कराने में असमर्थ था तो किसीने कहा कि आयुर्वेद सारवार चालू करो और हमारे पास आया । मेने रेवती ग्रह का निदान किया और ग्रह चिकित्सा शुरू की।(सुश्रुत संहिता) चिकित्सा :- अग्निमंथ, वरुण, परिभद्र, हरिद्रा, करंज इनका सम भाग चूर्ण(कश्यप संहिता) लेके रोज क्वाथ बनाके पूरे शरीर पर 30 मिनिट तक सुबह शाम सिंचन ओर सिंचन करने के पश्चात Ulundhu tailam (यह SDM सिद्धा कंपनी का तेल है जिसमे प्रमुख द्रव्य उडद का तेल है)से सर्व शरीर अभ्यंग कराया ओर अभ्यंग के पश्चात वचा,निम्ब पत्र, सरसो,बिल्ली की विष्टा ओर घोड़े के विष्टा(भैषज्य रत्नावली) से सर्व शरीर मे धूप 10-15मिनिट सुबज शाम। माता को स्तन्य शुद्धि करने की लिए त्रिफला, त्रिकटु, पिप्पली, पाठा, यस्टिमधु, वचा, जम्बू फल, देवदारु ओर सरसो इनका समभाग चूर्ण मधु के साथ सुबह शाम (कश्यप संहिता) 15 दिन की चिकित्सा के ...

Case-presentation- Self-medication induced 'Urdhwaga-raktapitta'.

This is a c/o SELF MEDICATION INDUCED 'Urdhwaga Raktapitta'.  Patient had hyperlipidemia and he started to take the Ayurvedic herbs Ginger (Aardrak), Garlic (Rason) & Turmeric (Haridra) without expertise Ayurveda consultation. Patient got rid of hyperlipidemia but hemoptysis (Rakta-shtheevan) started that didn't respond to any modern drug. No abnormality has been detected in various laboratorical-investigations. Video recording on First visit in Govt. Ayu. Hospital, Pani-gate, Vadodara.   He was given treatment on line of  'Urdhwaga-rakta-pitta'.  On 5th day of treatment he was almost symptom free but consumed certain fast food and symptoms reoccurred but again in next five days he gets cured from hemoptysis (Rakta-shtheevan). Treatment given as per availability in OPD Dispensary at Govt. Ayurveda College hospital... 1.Sitopaladi Choorna-   6 gms SwarnmakshikBhasma-  125mg MuktashuktiBhasma-500mg   Giloy-sattv...