Skip to main content

Case-presentation: 'Hypothyroidism' by Vaidya Subhash Sharma

*Case study-*

*अग्नि विकृति जन्य कफावृत वात एवं hypothyroidism*

*विकारनामकुशलो ना जिहीयात् कदाचन, न हि सर्वविकाराणां नामोऽस्ति ध्रुवा स्थिति:।*
*स एव कुपितो दोष: समुत्थान विशेषत:, स्थानान्तरगतैश्चैव जनयत्यामयान् बहून।। 

च सू 18/44*

*अर्थात चिकित्सक यदि रोग का नाम निर्धारित ना कर सके तो उसे अपनी अज्ञानता से लज्जित नही होना चाहिये क्योंकि सभी रोगों का नाम निर्धारण संभव नही, वास्तव में वही कुपित दोष स्थान भेद से अनेक रोगों को उत्पन्न करता है।*

*Hypothyroidism पर group में पहले बहुत चर्चा हो चुकी है, april 2018 से june 2018 के बीच अनेक रोगियों की चिकित्सा में से 4 रोगियों का चिकित्सा विवरण यहां present किया जा रहा है जिनमें increased TSH के साथ निम्नलिखित मिश्रित लक्षण मिले। इनमें 3 female और 1 male है।*
*इनमें केवल एक patient जिसका TSH 150 था thyronorm 25 mcg ले रही थी, बाकी रोगियों  केवल हमारी चिकित्सा पर ही आश्रित थे।*

*लक्षण - *(साम वात, कफ)*
*आध्मान (वात)*
*अनवस्थित चित्त एवं चित्त भ्रम (वात)*
*गौरव, अंगमर्द - (साम वात, साम रस, कफ, मांस, मेद; च.चि.28)*
*दौर्बल्य एवं अंग ग्रह (साम रस, मेद गत वात)*
*calf pain (साम वात, मांस धातु)*
*स्थौल्य - मेदो वृद्धि (साम मेद, मेदोगत कफ)*
*विबंध - (साम वात अ.सं सू.,पक्वाश्य गत वात)*
*अवसाद (साम रस,कफ)*
*कदाचित स्मरण शक्ति दौर्बल्य (वात, साम मज्जा)*
*गल प्रदेश शोथ (साम कफ, साम मेद, साम मांस, कफ)*
*स्वर गुरूता कदाचित भ्रंश सदृश (उदान वात)*
*कदाचित सर्वांग अथवा मुख शोथ (साम कफ)*
*कदाचित ह्रद ग्रह (साम वात)*
*स्वभाव में असहिष्णुता (वात)*
*2 स्त्रियों में अनियमित आर्तव (समान वात)*

*दोष - वात (प्राण, उदान, समान, अपान, व्यान)*
*पित्त (पाचक पित्त की दुष्टि)*
*कफ - (क्लेदक, अवलंबक और बोधक)*
*दूष्य - मुख्यत: रस धातु ही कारण मिलता है*
*स्रोतस - रस, मांस, मेद और कई रोगियों में मज्जा वाही*
*अग्नि - जाठराग्नि और धात्वाग्नि*
*दुष्टि - संग*
*उद्भव स्थल - आमाश्य*
*अधिष्ठान - गल प्रदेश सहित सर्वांग*

*मुख्यत: इन रोगियों में अग्नि की दुष्टि मिली, कफ की प्रधानता एवं साम रस की उत्पत्ति से कफ द्वारा वात का आवरण ही मिला।*

*चिकित्सा सूत्र - कफ और वात शीत गुण छोड़ दे तो विपरीत गुण वाले है, चिकित्सा में यह ध्यान रखा गया।*

*आम पाचन कर अनुलोमन, मेध्य, ह्रद्य, भेदन, शोथघ्न, कण्ठश्च, मेदहर, कफ वात शमन।*

*कांचनार छाल 5 gm (कफ नाशक), त्रिकटु चूर्ण 2 gm (पाचन एवं वात कफ हर) और शरपुंखा 5gm(कफघ्न और स्रोतो शोधक) क्वाथ बनाकर प्रात: सांय।*
*कांचनार गुग्गलु (वात कफ नाशक) 2 से 3 वटी 3 बार*
*आरोग्य वर्धिनी वटी (दीपन,स्रोतो शोधक, ह्रद्य, शोथ और मेद हर) 2 गोली 3 बार*
*पुनर्नवा मंडूर (कफ,वात और शोथ हर) 2-2 गोली 2 बार*
*संजीवनी वटी- वत्सनाभ रहित प्रयोग करते है हम, क्योंकि कई बार वत्सनाभ कुछ रोगियों मे palpitation कर देता है (आम दोषहर पाचन, कफ-वात हर) 300 mg की 2-2 गोली 2 बार।*
*2 रोगियों को सांय काल गुड़ 10 gm और हरीतकी चूर्ण (मस्तिष्क के लिये बल्य, शोथघ्न, गलरोग, स्वरभंग, अनुलोमन) 5 gm सांयकाल भोजन से 1-2 घंटा पूर्व और दो रोगियों में कुटकी चूर्ण (कफहर, ह्रद्य, भेदन, संस्रन) 2-3 gm दिया गया।*
*बीच में वरूणादि क्वाथ (मूत्रल एवं शोथ हर) भी कभी दिया गया।*
*3 रोगियों को ब्राहमी वटी बुद्धि वर्धक 1-2 गोली 2 बार।*
*2 देसी तांबूल स्वरस प्रात: खाली पेट थोड़ा सा काला नमक और मधु मिला कर दिया गया।*

*investigations report इस प्रकार रही ...*

Patient 1 — 
1/5/18———-------13/6/18—
TSH— 9.04 ———4.81——-
              ( 49/yrs/female)

Patient 2—15/5/18——14/6/18—-
TSH————6.54———4.75—-
                (45/yrs/male)

Patient 3 -
18/4/18----11/6/18... 25/6/18
TSH-71.87 -- 150     45.78
(32/yrs/female) on thyronorm 25 mcg.

Patient 4 —
19/3/18—......29/5/18—
TSH 6.14 ———......0.03

👇🏿👇🏿👇🏿
Patient 1
Before Treatment


After Treatment







Patient 2
Before Treatment



























After Treatment

Patient 3
Before treatment 1































After Treatment              (Medication continued)


























Patient 4
Before Treatment




























After Treatment








































************************************************************************************************************************

Above case presentation & discussion held in 'Kaysampraday" a Famous WhatsApp group  of  well known Vaidyas from all over the India. 


************************************************************
************************************************************


                                                        Presented by





















Vaidyaraj Subhash Sharma
MD (Kaya-chikitsa)
New Delhi, India
M:+91 9811122501















Reviewed & uploaded by


Dr.Surendra A. Soni


M.D., PhD (KC)
Associate Professor
Dept. of Kaya-chikitsa
Govt. Ayurveda College
Vadodara Gujarat, India.
Email: surendraasoni@gmail.com
Mobile No. +91 9408441150

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Case-presentation: Management of Various Types of Kushtha (Skin-disorders) by Prof. M. B. Gururaja

Admin note:  Prof. M.B. Gururaja Sir is well-known Academician as well as Clinician in south western India who has very vast experience in treatment of various Dermatological disorders . He regularly share cases in 'Kaysampraday group'. This time he shared cases in bulk and Ayu. practitioners and students are advised to understand individual basic samprapti of patient as per ' Rogi-roga-pariksha-vidhi ' whenever they get opportunity to treat such patients rather than just using illustrated drugs in the post. As number of cases are very high so it's difficult to frame samprapti of each case. Pathyakram mentioned/used should also be applied as per the condition of 'Rogi and Rog'. He used the drugs as per availability in his area and that to be understood as per the ingredients described. It's very important that he used only ' Shaman-chikitsa ' in treatment.  Prof. Surendra A. Soni ®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®® Case 1 case of psoriasis... In ...

Case-presentation : 'Pittashmari' (Gall-bladder-stone) by Vaidya Subhash Sharma

[1/20, 00:13] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi:  1 *case presentations -  पित्ताश्य अश्मरी ( cholelithiasis ) 4 रोगी, including fatty liver gr. 3 , ovarian cyst = संग स्रोतोदुष्टि* *पित्ताशय अश्मरी का आयुर्वेद में उल्लेख नही है और ना ही  पित्ताशय  में gall bladder का, आधुनिक चिकित्सा में इसकी औषधियों से चिकित्सा संभव नही है अत: वहां शल्य ही एकमात्र चिकित्सा है।* * पित्ताशय  अश्मरी   कि चिकित्सा कोई साधारण कार्य नही है क्योंकि जिस कार्य में शल्य चिकित्सा ही विकल्प हो वहां हम औषधियों से सर्जरी का कार्य कर रहे है जिसमें रोगी लाभ तो चाहता है पर पूर्ण सहयोग नही करता।* * पित्ताशय अश्मरी  की चिकित्सा से पहले इसके आयुर्वेदीय दृष्टिकोण और गर्भ में छुपे  सूत्र रूप में मूल सिद्धान्तों को जानना आवश्यक है, यदि आप modern पक्ष के अनुसार चलेंगें तो चिकित्सा नही कर सकेंगे, modern की जरूरत हमें investigations और emergency में शूलनाशक औषधियों के रूप में ही पड़ती है।* * पित्ताशय अश्मरी  है तो पित्त स्थान की मगर इसके निदान में हमें मिले रोगियों ...

WhatsApp Discussion Series:18- "Xanthelasma" An Ayurveda Perspective by Prof. Sanjay Lungare, Vd. Anupama Patra, Vd. Trivendra Sharma, Vd. Bharat Padhar & others

[20/06 15:57] Khyati Sood Vd.  KC:  white elevated patches on eyelid....... Age 35 yrs... no itching.... no burning.......... What could be the probable diagnosis and treatment according Ayurveda ..? [20/06 16:07] J K Pandey Dr. Lukhnau:  Its tough to name it in ayu..it must fall pakshmgat rog or wartmgat rog .. but I doubt any pothki aklinn vartm aur klinn vartm or any kafaj vydhi can be correlated to  xanthelasma ..coz it doesnt itch or pain.. So Shalakya experts may hav a say in ayurvedic dignosis of this [20/06 16:23] Gururaja Bose Dr:  It is xantholesma , some underline liver and cholesterol pathology will be there. [20/06 16:28] Sudhir Turi Dr. Nidan Mogha:  Its xantholesma.. [20/06 16:54] J K Pandey Dr. Lukhnau:  I think madam khyati has asked for ayur dignosis.. [20/06 16:55] J K Pandey Dr. Lukhnau:  Its xanthelasma due to cholestrolemia ..bt here we r ...