[6/7, 12:04 AM] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi: *FATTY LIVER कामला अश्मरी - CASE STUDY*
*आयुर्वेद में सब से अधिक प्रधानता मैं ‘युक्ति’ को देता हूं, आप्त, शास्त्र और अनुभव का अद्भुद संगम*
*fatty liver को स्थानिक(local) मेदोरोग मान कर चलें जो संतर्पण से होती है पर उपद्रव से कठिन व्याधि है, यकृत पित्त का स्थान है, मेद कफ से होता है और वात कालांतर में यकृद्दाल्युदर कर देता है।*
*29-4-2018 को किंचित स्थूल रोगी clinic पर आया जो investigation reports 12-13 march 2018 की लाया था, रोग लक्षण pain & discomfortness abdomen rt. side, विबंध,कामला,उदावर्त,विषमाग्नि, दौर्बल्य,उदर गुरूता, तालु शोषादि लक्षण थे और अश्मरी थी।*
*रोगी सप्ताह में 3 दिन royal stag 180ml, late night dinner और sweets की habbits रखता था।*
*रोगी को कहा गया कि आपकी सब reports 30 days में normal कर देंगे पर आहार विहार और औषधि का ये complete package है जो strictly follow करना पड़ेगा*
*सम्प्राप्ति घटक में आम दोष और अग्नि को प्रधानता दी गई और लक्षणानुसार त्रिदोषज व्याधि माना गया।*
*दोष*
*अग्नि और रोगाधिष्ठान यकृतानुसार पाचक रंजक पित्त,क्लेदक कफ , समान और अपान वायु*
*दूष्य*
*रस रक्त मेद*
*स्रोतस*
*रस रक्त मेद अन्न उदर मूत्र पुरीष स्वेद वाही*
*अधिष्ठान यकृत*
*व्याधि स्वभाव चिरकालीन*
*साध्यासाध्यता कृच्छसाध्य*
*चिकित्सा सूत्र - दीपन पाचन भेदन अनुलोमन शोधन शमन,आहार का प्रतिज्ञा से पालन और विहार।*
*प्रथम सप्ताह - मंड रहित rice, तक्र, कूष्मांड स्वरस, लौकी स्वरस, मूंग एवं धुली मसूर दाल सूप, मूली शाक,puffed rice*
*द्वितीय सप्ताह - कृशरा, मंड रहित rice, तुरई लौकी broccli, mix veg, मूंग मसूर कुलथी दाल, मूली शाक।*
*तृतीय सप्ताह - गोधूम + यव आटा मिलाकर रोटी, मंड रहित rice, उपरोक्त आहार के साथ सूप जूस एवं मूली + तुरई शाक का सप्ताह में चार दिन सेवन।*
*चतुर्थ सप्ताह - oily, fatty, excess sweets, उड़द दाल राजमा पालक बैंगन dry fruits tomatoes के अतिरिक्त normal diet.*
*औषधियों में कुटकी, शरपुंखा, आरोग्य वर्धिनी, गुडूची स्वरस, नवायस लौह, पुनर्नवा चूर्ण यवक्षार हजरूल यहूद भस्म गोक्षुरादि गूगल पाषाण भेदादि का प्रयोग किया गया।*
*एक माह चिकित्सा करने पर result ये प्राप्त हुआ -*
*13-3-2018.* *1-6-2018 *
grade1 fatty liver. No fatty liver
LK 5.7 mm calculus. No calculus
RK. NO CALCULUS. 4.7 mm
S bilirubin 2.18. 0.6
Sgot. 35. 20
Sgpt 37. 14
*(चिकित्सा 29-4-2018 से आरंभ की गई और 28 days तक treatment दिया गया)*
*रोगी greater noida में रहता है जहां society में ground water की supply होती है उसका कहना है कि पहले भी तीन बार अश्मरी हो चुकी है जिसका कारण ज्यादातर filtered water का ना होना मिला, पर 28 दिन में grade1 fatty liver और कामला सरलता से ठीक हो जाता है,5.7 mm kidney stone आयुर्वेद द्वारा सरलता से निकल जाती है ये सिद्ध हुआ।*
*see investigation reports*
Before Treatment-
After Treatment-
[6/7, 4:51 AM] Prof. Ramakant Chulet Sir: Great !
[6/7, 5:59 AM] Dr. D C Katoch sir:
अत्यंत प्रेरणादायक।सुष्ठु आचार्यवर !!
[6/7, 6:46 AM] pawan madan Dr:
क्या प्रथम एवं द्वितिय सप्ताह मे रोटी बिल्कुल नही दी गई??
RIGHT KIDNY ME secon report me 4.7 mm ka stone likhaa hai. Kya uske liy abhi treatment chaalu hai?
Fatty live ka ek month me clear hona really wonderful hai.
Was this bilirubin increase acute or chronic?
Acute increase of bilirubin is usually reversible with changes in food within one month.
*प्रेरणा दायक । धन्यवाद सर ।*
[6/7, 8:10 AM] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi:
*पहले दो सप्ताह रोटी बिल्कुल नही दी गई थी, मैं चिकित्सा में diet को सब से ज्यादा महत्व देता हूं, इस प्रकार के अधिकतर रोगी diet & daily routine से ही ठीक हो जाते है और अच्छा quality की औषधियां, समुचित निदान fast recovery देते हैं।इसलिये रोगी के पैकेज बना देता हूं , अगर रोगी पथ्य पालन नही करता तो क्रोध में चिकित्सा बंद कर देता हूं*
*pain in abdomen के लिये ये metro hospital गया था, वहीं investigaions से s billirubin का पता चला, पिछले साल annual check up में वो normal थी।*
*medicine stop कर दी है और अश्मरी चिकित्सा के लिये इसे 2 महीने बाद LFT report के साथ आने को कहा है। तब तक जौ का सत्तू,मूली एवं तोरई, अधिक जल का सेवन, भुट्टे के बाल का क्वाथ,शीतल स्थान में रहना suggest किया है।*
[6/7, 8:14 AM] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi: Namaskar to all.
[6/7, 8:19 AM] Dr Ashwini Kumar Sood, Ambala:
क्रोध ? संन्तो को !unbelievable !
[6/7, 8:22 AM] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi:
*इस क्रोध में रोगी के प्रति प्रेम का भाव होता है कि हम जिनके लिये serious हैं वो अपने लिये ही serious नही है।*
[6/7, 8:22 AM] Dr Ashwini Kumar Sood, Ambala:
आप्तजनों को क्रोध ! कुछ पल्ले नही पड़ी
[6/7, 8:24 AM] Vd. Subhash Sharma Ji Delhi:
*हम तो टूटे दिल के इंसान है, आप्त जनो के कारण ही तो कुछ करने योग्य हुए हैं*
[6/7, 8:54 AM] Dr Shekhar Singh Rathoud: *Wonderful*
************************************************************
Dr Subhash Sharmaji can you think to administer Kharjuradi Manth at glance to neutralise properties of Hetu (Madya).I recommend it in my line of treatment.What ever it may be hats off to you for thought provoking case presentation giving importance to dietetic regimen with well defined Ayurvedic contention of diet
ReplyDeleteDr.Kabra professor Government Ayurveda College Nagpur
वैद्यराज सुभाष जी द्वारा प्रेषित case report में कतिपय संशय है l मूल नैदानिक रिपोर्ट में अश्मरी वाम वृक्क में 5. 7 mm प्रदर्शित है तथा चिकित्सा के उपरांत दक्षिण वृक्क में अशमरी प्रादुर्भाव है l🤔🤔🤔🤔
ReplyDeleteआचार्य सुभाष जी ने आतुर निवास स्थान में भूमिगत जल की अशुद्धि का वर्णन किया है, जिसके कारण अश्मरी पुनरावृत्ति इतिवृत्त भी है ।
Delete